JABALPUR NEWS: फर्जी सर्टिफिकेट के दम पर महबूब खान आरक्षक बनने पहंुचा
दस्तावेज की जांच होती पकड़ा गया, रांझी थाने में मामला दर्ज
जबलपुर। 6 वीं बटालियन पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेज लगाने पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक का नाम महबूब खान बताया जा रहा है। रांझी पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
रांझी थानांतर्गत 6वीं बटालियन पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है। परीक्षा में जबलपुर सहित अन्य जिलों के प्रतिभागी पहंुचे हैं। भर्ती परीक्षा के तहत गुरूवार को मैदान में फिजिकल एग्जाम हो रहा था जिसमें एक-एक प्रतिभागियों की योग्यता परखी जा रही थी। इसी बीच फिजिकल परीक्षा में पास हुए प्रतिभागियों के योग्यता से जुड़े दस्तावेजों की जांच हुई तो जिसमें महबूब खान नाम के एक युवक द्वारा होमगार्ड अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी लगाया गया। परीक्षा आयोजित करा रहे अधिकारियों ने दस्तावेज का सत्यापन कराया तो महबूब खान का सर्टिफिकेट फर्जी निकला। इसके बाद अधिकारियों ने रांझी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। रांझी पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। युवक कहां का रहने वाला है और उसका पुलिस भर्ती परीक्षा में किस तरह के दस्तावेज लगाएं।