आज होना है घोषणा, 30 से अधिक उपाध्यक्ष हुआ लगभग 70 महासचिव हो सकते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जबलपुर यश भारत। ग्रामीण कांग्रेस के जिला अध्यक्ष की घोषणा के बाद कार्यकारिणी का इंतजार किया जा रहा था। लेकिन उम्मीद की जा रही थी कि ग्रामीण से पहले लंबे समय से लटकी हुई नगर कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित होगी। लेकिन शनिवार को ग्रामीण की कार्यकारिणी आने वाली है। यश भारत को मिली जानकारी के मुताबिक कार्यकारिणी जम्बो है । जिसमें 30 से अधिक उपाध्यक्ष बनाए गए हैं और महासचिव लगभग 70 हैं। वही 100 सचिव पद दिए गए हैं । इसके अलावा लगभग 40 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं । सभी लोगों को जोड़ने और गुटबाजी को खत्म करने के उद्देश्य से कार्यकारिणी में जमकर पद बांटे गए हैं।