JABALPUR NEWS- जबलपुर में आंधी तूफान से शहर हो गया अस्त-व्यस्त: एसपी कार्यालय में गिरा पेड़ कई गाडिय़ां टूट गई


शहर में शाम को चले आंधी-तूफान ने अस्त-व्यस्त कर दिया। कई स्थानों पर पेड़ गिरने से बिजली गुल रही है तो आवागमन भी रूक गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पेड़ गिरने से कई दो पाहिया वाहन टूट गए, वहां खड़े पुलिस कर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा।
जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा, सागर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर समेत कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। भोपाल में बुधवार रात से बारिश का दौर शुरू हो गया था। गुरुवार दिनभर बादलों की गड़गड़ाहट और आकाशीय बिजली के चमकने का दौर जारी रहा। बारिश भी हुई। सिवनी, बालाघाट, उज्जैन, इंदौर, आगर, सीहोर, धार, राजगढ़, बैतूल, देवास, रायसेन आदि जिलों में भी मौसम बदला सा रहा। शाजापुर, सागर में 54 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चली। अशोकनगर, गुना, इंदौर, भोपाल, सागर, शहडोल, अनूपपुर, छिंदवाड़ा और जबलपुर में भी हवा की रफ्तार तेज रही। गुरुवार रात नर्मदापुरम और सागर में भी तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई।