जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS- जलप्लावन वाले क्षेत्रों का महापौर ने किया दौरा- नाला-नालियों के समीप जाकर देखी जल निकासी की व्यवस्था

शहर के किसी भी क्षेत्रों में जलप्लावन की स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने सभी संभागीय अधिकारियों और मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों को दिये कड़े निर्देश

जबलपुर।  महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के द्वारा मानसून आगमन के पूर्व शहर के नागरिकों को मानसून के दौरान जलप्लावन से राहत मिल सके और वर्षा जल निकासी की व्यवस्था सुगम हो इसके लिए पहले से ही शहर की सभी छोटे-बड़े नाला-नालियों एवं कंजरवेंसियों की सफाई कराई जा चुकी है, ताकि अतिवृष्टि के दौरान कहीं जलभराव की स्थिति निर्मित न हो। सफाई नियमित प्रक्रिया है, इस दौरान यदि कहीं नाला नालियों के बहाव में अवरोध उत्पन्न हो रहा है उसके लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने आज जलप्लावन वाले क्षेत्रों में दौरा करने के दौरान सभी संभागीय अधिकारियों एवं मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों को कड़े शब्दों में वर्षा जल निकासी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये।

f1ef05d8 db1a 4302 826b b7a495fddef4
जलप्लावन वाले क्षेत्रों का महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने किया दौरा

महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के द्वारा आज दिनांक 2 अगस्त 2023 को शीतला माई वार्ड के अंतर्गत आने वाले जलप्लावन क्षेत्र कोरी मोहल्ला, ताम्रकार मोहल्ला एवं अन्य मोहल्लों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर महापौर श्री अन्नू ने नागरिकों का हालचाल जाना और वर्षा जल निकासी की व्यवस्था कराई। उन्होंने बताया कि पूर्व में बने सकरे नाले के कारण कहीं कहीं जल प्लावन की स्थिति निर्मित हो रही है, इस दिशा में भी कार्यवाही करने अधिकारियों को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद कल्लन गुप्ता, जय घनघोरिया, दीपक चौरसिया, नीरज पासी, आर्या पटैल, प्रदीप गुप्ता, शुभम चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

bf95f495 c7e1 4326 a55c 8103a278da72
जलप्लावन वाले क्षेत्रों का महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने किया दौरा

 

ALSO REED-JABALPUR NEWS-गाय के बछड़े को मृत देख भड़के बरगी कांग्रेस विधायक 

ALSO REED- JABALPUR NEWS- एमयू : अयोग्य को बना दिया औषध संकायाध्यक्ष- आरोप 

ALSO REED-JABALPUR NEWS-एक मां को बेटी की पीड़ा सोने नहीं देती, दूसरी मां ने बेटी को संपत्ति से किया बेदखल 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button