जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
Jabalpur news:- बघोड़ा ग्राम के पास परियट नदी में दिखा मगरमच्छ

JABALPUR Yash bharaat:-
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बेलखाडू के समीप बघोड़ा ग्राम के पास से होकर गुजरने वाली परियट नदी में इन दिनों मगरमच्छ दिखाई देने से लोग दहशत में है इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है बघोड़ा के पुल से करीब 1 किलोमीटर ऊपर की ओर पीरधार के पास स्थानीय लोगों ने मगरमच्छ देखा है जानकारी के अनुसार परियट नदी में बाढ़ का पानी कम होने के बाद पहली बार 21 तारीख को सुबह 8:30 बजे के बीच इस मगरमच्छ को नदी किनारे बैठे देखा गया कुछ स्थानीय युवाओं ने इसे देखा तो उन्हें लगा की यह किसी पेड़ की लकड़ी पड़ी हुई है लेकिन पास में जाकर देखा तो करीब 8 से 10फीट लंबा मगरमच्छ था अचानक वह सरकने लगा और पानी में चला गया यह देखकर लड़के वहां से भागे और मगरमच्छ पानी में चला गया जिससे लोगों को नदी के पास एवं नदी में जाने से डर लग रहा है