जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS- गोहलपुर थाने से चंद कदमों पर व्यापारी से 24 लाख 20 हजार की दिन दहाड़े लूटः कैमरे में नजर आ रहे लुटेरे–देखे… वीडियो

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

जबलपुर यशभारत । शहर में अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। आज दोपहर मालगुजार परिसर अमखेरा गोहलपुर में मोपेड सवार दो बदमाश एक व्यापारी से बैग लूटकर भाग गए। बैग में 24 लाख 20 हजार रूपए रखे होना बताया जा रहा है। लूट का शिकार व्यक्ति अपनी बहन के यहां खाना खाने जा रहा है। दिनदहाड़े व सरेराह हुई वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लुटेरों की पतासाजी के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

 

5f25d5a8 6a51 4cf4 b242 b3b1b232c020
गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि व्यापारी मदनमहल आमनपुर कालीमठ निवासी राजकुमार तिवारी ने बताया कि मोबाइल विक्रेताओं के लिए वह कैरियर का काम करता है। जबलपुर से पैसे व आर्डर लेकर दिल्ली जाता है। वहां व्यापारियों को भुगतान कर मोबाइल एसेसरीज की खरीदी करता है। जबलपुर लौटकर मोबाइल एसेसरीज व्यापारियों को सौंप देता है। शुक्रवार को जयंती काम्पलेक्स के मोबाइल कारोबारियों से पैसे एकत्र कर लेकर शाम 7.30 बजे की ट्रेन से दिल्ली जाने वाला था। जयंती काम्पलेक्स से निकलकर वह बुलबुल स्कूल के समीप गोहलपुर निवासी अपनी बहन के घर भोजन करने जा रहा था। मालगुजार परिसर पहुंचा पाया था तभी नीले रंग की मोपेड पर सवार दो लुटेरों ने बलपूर्वक उसका बैग लूट लिया। बैग में 24 लाख 20 हजार रुपये रखे थे।

भूख लगने पर बहन के यहां जा रहा था
व्यापारी को भूख लगने पर वह अपनी बहन जो अमखेरा में रहती है वहां खाना खाने जा रहा था तभी मालगुजार परिसर अमखेरा नीले कलर की एक्सिस सवार दोनों युवकों ने व्यापारी की बाइक की टंकी में रखे खजरी खिरिया तिराहा के पास भाग गए। दिन में काफी धूप होने से पीड़ित चिल्लाता रहा है लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी।

122ba4fb f77c 4e4d 90c8 30d2d5002c9d

हवाला की बू आ रही हैःसीएसपी अखिलेश गौर

गोहलपुर नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश गौर का कहना है कि लुटेरे सिहोरा तरफ या फिर खजरी की ओर से शहर तरफ आ सकते हैं। पुलिस का कहना है कि जीएसटी बचाने के लिए व्यापारी नगद रूपए लेकर दिल्ली जा रहा था। पुलिस इस प्रकरण की जांच भी कर रही है। इस प्रकरण में हवाला की बू भी आ रही है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने राजकुमार तिवारी से घटना के संबंध में पूछताछ की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। नीले रंग की मोपेड पर सवार दो लुटेरे राजकुमार से नोटों से भरा बैग छीनते नजर आए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लुटेरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई गई है।

WhatsApp Image 2022 06 10 at 7.35.09 PM

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu