जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
JABALPUR NEWS- गोसलपुर कूड़ा में पेट दर्द पीडि़त वृद्ध ने लगाई फांसी

जबलपुर यशभारत। गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कूड़ा कंजई ग्राम में आज सुबह एक 60 वषीज़्य पति को जब पत्नी ने फांसी पर लटका हुआ देगा तो वह अवाक रह गई यह खबर कुछ ही देर में पूरे गांव में फैल गई और पीड़ित के घर काफी भीड़ जमा हो गई मौजूद लोगों द्वारा इस घटना की खबर पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभ में कारज़्वाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटज़्म के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है इस घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक घमू लाल चौधरी पिता हल्ला चौधरी उम्र 60 वषज़् निवासी ग्राम कुंडा आठ 10 वषज़् से पेट में ददज़् रहता था फांसी लगाकर रात में आत्महत्या कर लिया है पुलिस ने पंचनामा कारज़्वाई के उपरांत मगज़् कायम कर जांच में लिया है/