JABALPUR NEWS- ब्रेजा कार से 850 पाव देशी शराब जप्त: आरोपी को पुलिस ने दौड़ लगाकर पकड़ा
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थानांतर्गत पौंड़ी गांव में एक शराब तस्कर ब्रेजा कार में लाखों की शराब रखकर बेचने की फिराक में खड़ा था। जिसे दबोचकर पुलिस ने उसके पास से कार और शराब जब्त कर ली है। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्जं कर उससे पूछताछ की जा रही है। टीआई रीना पांडे ने बताया कि देर रात मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम पौंड़ी का मनोज महेरे अपनी कार क्रमांक एमपी 20 सीके 1666 में बड़ी मात्रा में देशी शराब रखकर घर के पास ही बेचने की फिराक में खड़ा है।
सूचना पर पुलिस ने जैसे ही मौके पर दबिश दी तो वह शराब से भरी बोरी जमीन पर रख रहा था और पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसका पीछा कर पुलिस ने उसे दबोचकर कार की तलाशी ली तो उसमें से 850 पाव देशी शराब जब्त हुई है। आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह शराब कहां से लाया और कहां बेचने की तैयारी थी।
पुलिस को शक है कि ब्रेजा कार की डिक्की से मिली लाखों की शराब के तार पंचायत चुनाव से जुड़े हुए हैं। शंका है कि आरोपी जिन स्थानों परपंचायत चुनाव बाकी हैं, वहां शराब सप्लाई करता है। ऐसा भी माना जा रहाहै कि बीती रात वह अवैध शराब खरीदकर लाया था कि चुनाव के दौरान सप्लाई की जा सके, लेकिन इसके पहले कि वह शराब अपने घर में छिपा पाता, पुलिस ने पहली बोरी उतारते ही उसे दबोच लिया। कारज़्वाई मेंएएसआई दयाशंकर सेन, नेतराम चौधरी, प्रेमनारायण सहित अन्य कीमहत्वपूणज़् भूमिका थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।