जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
Jabalpur news : नाले में घुसी कार,कार चलाना सीख रही थी महिला

जबलपुर यश भारत। परोहा विजन के सामने वाले नाले में (डीपीएस स्कूल वाले मार्ग पर) कार घुसी. घटना कल बुधवार की रात लगभग 8.30 बजे की है. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि कार महिला चला रही थी, जो कार चलाना सीख रही थी. संभवतः ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब जाने से कार पर नियंत्रण खो देने की वजह से कार नाले में जा घुसी. कार चलाना सीख रही महिला के पति और दो बच्चे भी साथ में थे.आवाज सुनकर पास रह रहे चौकीदार और मजदूरों ने चारों को बाहर निकाला. किसी को कोई चोट नहीं पहुँची.