Jabalpur News: गुरंदी का मछली मार्केट होगा एयरकूल्ड मछली व्यापारी अब शीघ्र ही मछली मार्केट में सुकून के साथ कर सकेगें व्यवसाय – निगमायुक्त

जबलपुर। नगर निगम संभाग क्रमांक 12 के अंतर्गत गुरंदी के समीप पूर्व से संचालित मछली मार्केट को पूरी तरीके से वातानुकूलित किया जायेगा। इसके लिए निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने बड़ी पहल करते हुए मछली व्यवसाय करने वाले व्यवसाईयों को शीघ्र एयरकूल्ड मछली मार्केट में परिवर्तित करने की सौगात देगें।
इस संबंध में निगमायुक्त श्री वशिष्ठ ने बताया कि दो साल से बंद पड़े गुरंदी के मछली मार्केट में अब अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ नए सिरे से बाजार विकसित किया जायेगा। जहाॅं पर हर मौसम में मछली विक्रेता मार्केट में बैठकर सुकून के साथ व्यापार कर सकेगें।
मछली मार्केट को व्यवस्थित एवं सर्वसुविधायुक्त बनाने के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निगमायुक्त ने प्रकाश विभाग के कार्यपालन यंत्री नवीन लोनारे, एवं उनकी टीम के अन्य सदस्यों को निर्देशित किया है कि इस दिशा में शीघ्रता से कार्यवाही कर योजना को जमीनीधरातल पर उतारें, ताकि शहर के सभी मछली विक्रेताओं एवं वहाॅं आने वाले ग्राहकों को शीघ्र ही इसका लाभ मिल सके।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास के कार्य शहर भर में कराए जा रहे हैं। नगर निगम वर्तमान में पी.एम. स्वनिधि योजना के अंतर्गत शहर में छोटे-छोटे व्यापार करने वाले जैसे – फल-फूल, साग-सब्जी, विक्रेताओं के लिए भी हाकर्स जोन बनाकर उन्हें आवंटित किये जा रहे हैं, ताकि वे सभी लोग भी सुरक्षा और स्वाभिमान के साथ व्यापार कर परिवार का जीवकोपार्जन कर सकें। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा अन्य जनोपयोगी भी विकास के कार्य बड़े पैमाने पर कराए जा रहे हैं जिसका लाभ शहर के नागरिकों को मिल रहा है।







