JABALPUR NEWS- कलियुगी बेटे ने मां को डंडों से पीट-पीटकर किया अधमरा : मामी को चेहरे में मारी चाकू

जबलपुर, यशभारत। रांझी के शारदा नगर में एक कलियुगी बेटे ने पवित्र रिश्तों को तार-तार करते हुए घरेलु बात पर मां को डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जिसके बाद पीडि़ता ने यह बात जब अपनी भैया और भाभी को बताई तो आरोपी ने अपनी मामी से भी मारपीट कर, चेहरे में चाकूओं से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपी को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार श्रीमती पूनम बर्मन 32 वर्ष निवासी शारदा नगर ने पुलिस को बताया कि उसकी ननद सरस्वती को उसका बेटे सिब्बू ने घरेलू बात पर से लड़ाई झगड़ा कर लाठी से हमलाकर सरस्वती का पैर जख्मी कर दिया। उसका पति दिनेश बर्मन बीच बचाव कराकर वापस आ रहे थे तो शिब्बू एवं शिब्बू के दोस्त सुल्तान , सावन नेपाली आये और उसके पति के साथ गलाी गलौज करने लगे, शिब्बू ने धक्का देकर गिरा दिया वह बचाने दौड़ी तो शिब्बू ने चाकू से हमलाकर उसके चेहरे में हमला कर दिया। इसी बीच अनुराग बीच बचाव करने लगा तो सुल्तान एवं सावन नेपाली ने गाली गलौज करते हुये लाठी से हमलाकर अनुराग पर लाठियों से हमला कर दिया।