जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS- एक्टिवा में युवक को बांधकर कुंआ में फेंकाः लेन-देन और महिला से लंबी बातचीत के सबूत मिले

जबलपुर यशभारत। बरगी के मुकुनवारा निवासी राजेश विश्वकर्मा की संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में जघन्य हत्या से दहशत का माहौल है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों ने राजेश को उसी की मोपेड से बांधा और लाल बिल्डिंग के पास बंधन बैंक के पीछे पुराने कुएं में फेक दिया । रविवार की दोपहर कुएं में लाश मिलने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कुएं से लाश निकालने फंदा डाला गया, लेकिन लाश गाड़ी में बंधी होने के कारण ऊपर नहीं खिंच रही थी। इसके बाद मौके पर जेसीबी बुलाकर लाश को ऊपर खींचा गया, तब मोपेड में रस्सी व गमछा से बंधी राजेश की लाश बाहर निकाली जा सकी। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला कि मृतक किसी महिला से लंबी बातचीत में था। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

संजीवनी नगर पुलिस ने बताया कि रविवार को दोपहर में करीब एक बजे लाल बिल्डिंग के पास बंधन बैंक के पीछे पुराने कुएं में लाश मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से लाश बाहर निकाली। मोपेड क्रमांक एमपी 20 एसजेड 4048 नंबर के आधार पर मृतक की पहचान मुकुनवारा निवासी 38 वर्षीय राजेश विश्वकर्मा के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलने पर मृतक राजेश के पिता यामचंद्र विश्वकर्मा, भाई भरत व नरेश भी मौके पर पहुंच गए। वारदात के बाद मौके पर पहुंचीं सीएसपी गोरखपुर प्रतिष्ठा राठौर एवं एफएसएल की टीम ने घटनास्थन का निरीक्षण किया। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव का पीएम कराते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर क्राइम ब्रांच एवं संजीवनी नगर थाना की अलग-अलग टीमें आरोपितों की पतासाजी में लग गई हैं।

तीन अगस्त को मेडिकल जाने निकला था राजेश

मृतक राजेश के भाई भरत विश्वकर्मा ने बताया कि राजेश बेल्डिंग का काम करता था। वह तीन अगस्त को घर से मेडिकल जाने के लिए निकला था। इसके बाद वापस नहीं लौटा। राजेश की गढ़ा में ससुराल भी है। तीन दिन तक राजेश के वापस नहीं आने पर छह अगस्त को बरगी थाना में गुमशूदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। राजेश के तीन बच्चे है। उसकी मौत के बाद पत्नी कविता, तीनों बच्चों एवं परिजन सदमे में है।

जिंदा फेंका या हत्या कर कुए में फेंकी लाश-

अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राजेश की हत्या कर लाश कुए में फेंकी गई, या कुए में फेंककर उसकी हत्या की गई है। सीएसपी गोरखपुर प्रतिष्ठा राठौर ने बताया कि आशंका यह लग रही है कि हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से आरोपितों ने लाश को कुएं में फेंका होगा। शव पानी में उतरा न आए, इसलिए उसी की गाड़ी में हाथ-पैर बांध दिए होंगे। पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button