JABALPUR NEWS-आयुष्मान कार्ड फर्जीवाड़ा के चक्कर में गरीबों के कट गए नाम: कार्ड बनवाने के लिए दर-दर भटक रहे गरीब

जबलपुर, यशभारत। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए प्रयास जारी है। लेकिन इसमें ऐसे लोगों परेशान है जो वास्तव में योजना के हकदार है। आयुष्मान योजना के तहत गरीब तबके लोगों के नाम काट दिए गए हैं। नाम काटे जाने के बाद उसे जुड़वाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि जिनके नाम काटे गए हैं उनको इस बात का पता तब चला जब इलाज कराने अस्पतालों में भर्ती हुए। अस्पतालों में उन्हें बताया गया कि आयुष्मान योजना से नाम काटे जाने के बाद उनका इलाज सरकारी खर्चें पर नहीं हो सकता है।
ये 8 गरीब परेशान
अंजली पाठक, सलमान खान,मुख्तार खान, जितेंद्र गौतम, फिरोजा बी, सुनील पटेल, रजनी परस्ते और प्रमोद कुमार ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बने थे लेकिन अचानक से कार्ड से नाम अलग कर दिया गया है। सभी का कहना है कि उनकी इतनी कमाई नहीं है कि वह गंभीर बीमारियों का इलाज खुद के पैसों से करा सके।
इस तरह सामने आया था फर्जीवाड़ा
गरीबों को बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए भारत सरकार ने आयुष्मान योजना की शुरुआत की, लेकिन किस तरह से इस योजना का इस्तेमाल निजी अस्पताल अपनी जेब भरने के लिए कर रहे हैं. जबलपुर के एक निजी अस्पताल में इसका खुलासा हो चुका है। इस निजी अस्पताल में गरीब मजदूरों को मरीज बनाकर भर्ती कराया जाता है फिर उनके आयुष्मान कार्ड से इलाज के नाम पर लाखों रुपए निकाल लिए जाते हैं. इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद अस्पताल संचालक को जेल भेज दिया गया है।