जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
JABALPUR NEWS-आज इन इलाकों में नहीं मिलेगा शाम को पानी:नगर निगम करेगी 29 जून तक टंकियों की सफाई, यह क्षेत्र रहेंगे प्रभावित

जबलपुर । शहर में आज से लेकर 29 जून तक टंकियों के सफाई कार्य के चलते शहर की विभिन्न टंकियों में शाम को पानी नहीं मिलेगा। कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव के मुताबिक हर साल नगर में स्थापित उच्च स्तरीय टंकियों के कन्टेनर की सफाई का कार्य तिथिवार किया जाना है।
इन टंकियों में नहीं आएगा शाम को पानी
- 14 जून को बादशाह हलवाई मंदिर, मेडीकल टैंक, टाउन हॉल टैंक, एवं बजरंग नगर।
- 15 जून को ग्वारीघाट टैंक, मदार छल्ला टैंक, बिड़ला टैंक, संजय नगर।
- 16 जून को भीम नगर टैंक, भोला नगर टैंक, त्रिपुरी टैंक, दंगल मैदान।
- 17 जून को शारदा मंदिर टैंक, बेदी नगर टैंक, संजय नगर (रावण पार्क)।
- 18 जून को रामेश्वरम टैंक, लक्ष्मीपुर टैंक, गुलौआ टैंक।
- 20 जून को सिविल लाईन टैंक, मनमोहन नगर टैंक, आनंद नगर टैंक, मरघटाई।
- 21 जून को मोतीनाला टैंक, गुप्तेश्वर टैंक, रॉझी टैंक, मरघटाई टंकी, किलकारी गार्डन।
- 22 जून को लेमा गार्डन टैंक, राईट टाउन टैंक, कोतवाली टैंक, एस. बी. आई. टैंक।
- 23 जून को पी. एस. एम. टैंक, गोहलपुर टैंक, मदर टेरेसा टैंक।
- 24 जून को सिद्ध बाबा टैंक सम्प, फूटाताल टैंक, शोभापुर टैंक, मिल्क स्कीम टैंक।
- 25 जून को भानतलैया सम्प, कटंगा टैंक।
- 27 जून को श्रीनाथ टैंक, करिया पाथर सम्पवेल।
- 28 जून को भँवरताल टैंक।
- 29 जून को हाथीताल टैंक, सर्वोदय नगर टैंक।
इन तारीखों में टंकियों से शाम की जलापूर्ति आंशिक रूप से बंद रहेगी ।