JABALPUR NEWS- अधारताल में मकान मालिक ने किरायादार महिला का हाथ पकड़ा: पति ने हाथ छुड़ाया तो, गाली गलौज करने लगा मकान मालिक

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के कटरा क्षेत्र में सोमवार की रात उस वक्त हंगामा मच गया जब एक मकान मालिक ने किरायादार महिला का हाथ पकड़ लिया। मकान मालिक की यह करतूत देख कमरे से बाहर आए पति ने जब पत्नी का हाथ छुड़ाया तो मकान मालिक आग बबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगा। महिला ने घटना की शिकायत अधारताल थाने में की है।
अधारताल पुलिस के अनुसार बिसनपुरा कुंडम निवासी 35 वर्षीय महिला सरिता सिंह(बदला हुआ नाम) ने शिकायत दर्ज कराई कि वह और उसके पति मजदूरी का काम करते हैं। अधारताल कटरा में विनय रैकवार के घर में किराये से कमरा लिए हुए हैं। सोमवार की रात वह बाथरूम के लिए उठी और आंगन के यहां पहुंची तो मकान मालिक विनय रैकवार आ गया और उसका हाथ पकड़ लिया। मकान मालिक से हाथ छोडऩे को कहा तो वह गंदी-गंदी गाली देने लगा, पति हल्ला सुनकर बाहर आए तो उनके साथ भी विनय ने अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की। पुलिस ने शिकायत पर मामला कायम कर आरोपी की तालाश शुरू कर दी है।
1200 रूपए में लिया है कमरा
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि आरोपी के घर में एक कमरा 1200 रूपए में लिया है। जब से कमरा किराया में लिया है उसी वक्त से मकान मालिक की हरकतें ठीक नहीं थी। कई बार समझाया फिर भी मकान मालिक मानने को तैयार नहीं था। पीडि़त महिला का कहना था कि मकान मालिक ने हाथ पकड़ कर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया है।