जबलपुर मेडिकल कॉलेज कर्मचारी नहीं करेंगे मतदान: सरकारी कर्मचारी होना पाप हो गया,कीड़े-मकोड़े जैसी हो गई जिंदगी …देखें… वीडियो..

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल के कर्मचारियों ने नगरीय निकाय चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। बुधवार को मेडिकल से भोजन अवकाश में अपने-अपने घर पहुंचे कर्मचारियों ने दीवारों पर पोस्टर लगाकर चुनाव बहिष्कार के परचे चस्पा किए। कर्मचारियों का कहना था कि सरकारी नौकरी करना पाप हो गया, कीड़े-मकोड़े जैसी जिंदगी जी रहे हैं। जान हथेली में रखकर सरकारी आवास में रह रहे हैं। कर्मचारियों का कहना था जब नरकीय जीवन जीना है तो फिर क्यों सरकार और नेताओं के लिए वोट डाले इससे अच्छा है हम वोट ही न डाले।
कई वषों से इस ज्वंलत समस्या से सरकारी कर्मचारी जूझ रहे हैं
सालों से आवासों को मरम्मत नहीं कराया गया, शौच करने की जगह नहीं, पीने का पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। कई वषों से इस ज्वंलत समस्या से सरकारी कर्मचारी जूझ रहे हैं, प्रर्याप्त पानी और स्वच्छ आवास पाने के लिए कर्मचारियों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि से लेकर सत्ता में बैठे तमाम नेताओं को पत्र व्यवहार किया, अफसरों के कार्यालयों में दस्तक देकर समस्याओं से अवगत कराया। परंतु सभी जगह से कर्मचारियों को दुत्कार और आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला।

किसी भी दल के प्रत्याशी को अपना वोट नहीं देंगे
मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मंचारी संघ विभागीय समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार प्रदेश महामंत्री अजय कुमार दुबे ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज स्थित शासकीय आवास आई टाइप कॉलोनी जिसमें की 340 आवास हैं इन आवासों में व्याप्त समस्या साफ – सफाई रोड , नाली , प्रकाश व्यवस्था , तथा शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर्मचारियों ने यह निर्णय लिया है कि आगामी निर्वाेचन में किसी भी दल के प्रत्याशी को अपना वोट नहीं देंगे क्योंकि जब भी क्षेत्रीय प्रतिनिधियों से कॉलोनी की समस्या को लेकर चर्चा की गई तो उन्होंने हमेशा पल्ला झाड़ा है।
मेडिकल प्रबंधन की जिम्मेदारी बताया
मेडिकल की संपत्ति है साफ सफाई रोड नाली बिजली पानी की जिम्मेदारी मेडिकल प्रबंधन की है इस तरह का कथन करके अपनी जिम्मेदारियों से बचते रहे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि वही समस्या को लेकर मेडिकल प्रबंधन को कई बार संघ द्वारा पत्राचार किया गया किंतु कोई भी संतोषजनक कायज़्वाही नहीं की गई जिससे रोष में आकर कमज़्चारियों ने यह निणज़्य लिया है कि आगामी निवाज़्चन में किसी भी प्रतिनिधि को नहीं देंगे वोट जिसे लेकर कर्मचारियों में जर्जर सड़क पर हो रहे जल प्लावन के गड्ढों में बेशरम का पेड़ लगाकर अपना रोष व्याप्त किया। इस दौरान उपस्थित विपिन पीपरे सुरेश बाल्मिक समाजसेवी राजेंद्र बाल्मीकि रविंद्र राय अमर सिंह ठाकुर दशरथ बाल्मिक राजेश बैगा राम नरेश पटेल देवेंद्र अहिरवार सिंधु पाटिल कृष्ण कुमार पांडे कलावती कोल अनिल रजक सुरेंद्र लोधी सुनील पाठक मयंक श्रीवास्तव हेमराज विश्वकर्मा महादेव महेरे मनीष कुमार बाल्मीकि रिंकू बाल्मिक मुन्ना हल्लू आदि मौजूद थे।