G20 के अंतर्गत FLN आधारित राज्य स्तरीय कांक्लेव मे जबलपुर जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ
जबलपुर-। 12 जून 2023 को भोपाल स्थित, प्रशासन अकादमी में एक दिवसीय कांक्लेव का आयोजन किया गया जिसमें 52 जिले से समस्त डीपीसी,एपीसी , डाइट प्राचार्य एवं दो डाइट फैकल्टी उपस्थित रहे। शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आदरणीय रश्मि अरुण समी जी एवं राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक आदरणीय एस धनराज जी एवं समस्त डीपीसी द्वारा प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया जिसमें जबलपुर जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ इस हेतु कलेक्टर महोदय सौरभ के सुमन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जबलपुर श्रीमती जयति सिंह द्वारा समस्त टीम को बधाई दी गई ।पुणे में, G20 के अंतर्गत चौथी अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला , शिक्षा की गुणवत्ता के उन्नयन हेतु रखी गई है, जिसमें देश से 8 राज्यों को देश की ओर से प्रदर्शन करना है जिसमें मध्यप्रदेश से आदरणीय एस धनराजू द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के उपाय के संबंध में जानकारी दी जाएगी। शिक्षकों के प्रशिक्षण में गुणवत्ता आवश्यक है। निपुण भारत के अंतर्गत कक्षा 3 तक बच्चों को भाषा में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान सुनिश्चित करवाना है। मध्यप्रदेश में निपुण भारत अभियान,मिशन अंकुर के नाम से संचालित है, इसी के अंतर्गत FLN के सबंध में प्रसाशन अकादमी भोपाल में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था जिसमें जबलपुर जिले के प्रदर्शन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। डी पी सी जिला शिक्षा केंद्र जबलपुर ने सभी शिक्षकों , FLN DRG team को बधाई देते हुए डाइट जबलपुर के साथ प्रदेश के लिए उपयोगी TLM निर्माण की योजना बनाई है I इस अच्छे कार्य के लिए कलेक्टर जबलपुर एवं जिला पंचायत सीईओ ने पूरी टीम को बधाई दी है एवं आगे अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरणा दी है