जबलपुर
Jabalpur Crime News. प्राचीन महाकाल भैरव , हनुमान मंदिर में 5 माह के भीतर 7 वीं बार चोरी
मंदिर में घुसकर चांदी का मुकुट ले गए चोर
जबलपुर,यशभारत। तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सगड़ा स्थित प्राचीन महाकाल भैरव , हनुमान मंदिर में बीते 5 माह के अंदर 7 बार हुई चोरी की घटनाओं ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मंदिर में बार बार हो रही चोरियों से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बीती रात भी अज्ञात चोर मंदिर में घुसकर हनुमानजी की प्रतिमा से चांदी का मुकुट चोरी कर भाग निकले हैं। इस संबंध में मंदिर के पुजारी पंडित राजेश तिवारी ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोर चांदी का मुकुट चोरी कर ले गए हैं। इससे पहले बीते 5 माह में 6 बार मंदिर से चोरी हो चुकी है जिसमें दानपेटी चोरी करना भी शामिल है। मामले में पंडित ने तिलवारा पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
००००००००
०००००००००००००००००
००००००००००००००