जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर कलेक्टर ने हाथ पर थामी चाक पढ़ाया गणित का पाठ : तीन शिक्षिकाओं का वेतन रोकने के आदेश, प्रभारी प्राचार्य से छीना गया पद, कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा समाप्ति के आदेश

IMG 20221019 WA0035

जबलपुर यश भारत। जबलपुर कलेक्टर इलैया राजा टी कुंडम हाई स्कूल तिलसानी और फि परी पहुंचे जहां पर उन्होंने स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और हाथ पर चाक लेकर ब्लैक बोर्ड पर गणित के कुछ सावल लिखे और उन्हें समझाया । इसके बाद कलेक्टर ने स्कूल की मूलभूत सुविधाओं के साथ शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर काफी नाराजगी दिखाई। तिलसानी स्कूल में पदस्थ दो शिक्षिकाओं वह एक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए। जबकि प्रभारी प्राचार्य का प्रभार लेने सहित एक कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा समाप्ति के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। कुछ शिक्षकों के बेहतर अध्यापन और बेहतर कार्य को देखकर कलेक्टर द्वारा प्रशंसा पत्र भी दिया गया इस दौरान कलेक्टर ने होनहार शिक्षकों उसे कहा कि आपके बेहतर काम से ही शैक्षणिक व्यवस्थाएं और बच्चों का भविष्य बन सकता है।

जानकारी के अनुसार कलेक्टर जबलपुर द्वारा कुण्डम विकासखण्ड की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान शासकीय हाईस्कूल तिलसानी में कक्षा अव्यवस्थित छात्र उपस्थिति बहुत कम मिलने, गंदे टायलेट मिलने, विद्यालय परिसर में गदंगी मिलने तथा बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर श्रीमति भागवती कुंजाम माध्यमिक शिक्षक एवं श्रीमति रंजना प्रजापति माध्यमिक शिक्षक को एक दिवस का वेतन राजसात करने का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर द्वारा किया गया। साथ ही संस्था में प्रभारी प्राचार्य श्रीमति अर्चना यादव उच्च माध्यमिक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा तत्काल प्रभारी प्राचार्य के प्रभार से मुक्त करते हुए श्रीमति रीता चौबे उच्च माध्यमिक शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य का दायित्व सौंपे जाने का आदेश जारी किया गया।

IMG 20221019 WA0028

 

1. श्री भारत सिंह तेकाम भृत्य को अपने दायित्वों का निर्वहन में लापरवाही बरतने पर दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश जारी किया गया।

 

2. शासकीय हाईस्कूल तिलसानी में पदस्थ श्री कमल सिंह मरकाम उच्च श्रेणी शिक्षक के शाला में हस्ताक्षर करने के उपरान्त गायब हो जाना पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

 

3. श्री राहुल द्विवेदी आउटसोर्स डाटा ऑपरेटर शासकीय हाईस्कूल तिलसानी कुण्डम के द्वारा कार्य में लापरवाही एवं बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर सेवा समाप्ति करने हेतु एम०पी०कॉन लिमिटेड म०प्र० भोपाल को पत्र लिखा गया।

 

4. शासकीय प्राथमिक शाला फिफरी में पदस्थ श्रीमति कल्पना सिंह प्राथमिक शिक्षक के बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन राजसात करने आदेश जारी किये गये ।

IMG 20221019 WA0022

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button