जबलपुर अपर कलेक्टर की दो टूक, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, राजस्व प्रकरणों को गंभीरता से निपटाए

जबलपुर, यशभारत। अपर कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह की अधयक्षता में राजस्व प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक् टर नाथूराम गौड़ सहित सभी राजस् व अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान सुश्री सिंह ने कहा कि राजस्व व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। नामांकन, सीमांकन, बंटवारा, राजस्व वसूली, अतिक्रमण, धारणाधिकार के प्रकरणों की विस् तृत समीक्षा कर कहा कि इस दिशा में गंभीरता से कार्य करें। साथ ही आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही न करें। इसके अलावा उन् होंने निर्देश दिये कि सीएम हेल् पलाईन के प्रकरणों का निराकरण तत् परता से करें, क् योंकि इसी से जिले की रैंकिंग तय होती है। साथ ही कहा कि प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बिल् कुल बर्दाश् त नहीं की जायेगी। बैठक में उन् होंने रबी उपार्जन को व्यवस्थित रूप में संपन् न करने के निर्देश भी दिये और कहा कि इसमें सभी संबंधित अधिकारी लगातार मॉनीटरिंग करते रहें।
गेहूँ विक्रय करने के लिए स्लॉट बुकिंग की अंतिम तारीख 30 अप्रैल
रबी विपणन वर्ष 2025-26 में शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन हेतु किसानों की गेहूँ विक्रय करने के लिए स्लॉट बुकिंग की अंतिम तारीख 26 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2025 तक की गई है। कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने किसानों से आग्रह किया है कि नियत तिथि तक गेहूं विक्रय के लिए स्लॉट बुक करा ले।