जबलपुर

ओएफके में फिर हादसा, डेटोनेटर फिलिंग के दौरान कर्मचारी हुआ घायल

निजी अस्पताल में कर्मचारी की हालत स्थिर

JABALPUR. जबलपुर की आयुध निर्माणी खमरिया के फिलिंग सेक्शन में हादसे होना आम बात हो चुकी है। बुधवार को आयुध निर्माणी के फिलिंग सेक्शन में डेटोनेटर में फिलिंग के दौरान हादसा हो गया। हादसे में कर्मचारी के बाएं हाथ की उंगलियां चपेट में आ गईं। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक गोपी अन्ना नाम का कर्मचारी फिलिंग सेक्शन में डेटोनेटर की फिलिंग कर रहा था। इसी दौरान अचानक स्पार्क आ जाने की वजह हादसा हो गया। हादसे में गोपी की 3 अंगुलियों में चोट आ गई। लहुलुहान हाथ देखकर तत्काल साथी कर्मचारियों ने उसे निर्माणी के अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। शुक्र की बात यह है कि कर्मचारी की हालत स्थिर है।

जब तब होता है हादसा
आयुध निर्माणी में बमों में बारुद भरते और डेटोनेटर इंस्टॉल करते वक्त हादसे होना आम बात हो रही है। मजदूर संगठनों ने कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर कई मर्तबा आवाज उठाई है और प्रबंधन का इस ओर ध्यानाकर्षण कराया गया है लेकिन हादसों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button