सीएमएचओ बैतूल द्वारा की जा रही है वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अवहेलना संजय दुबे, सहायक ग्रेड-2 अब भी सीएमएचओ आफिस में बरकरार
बैतूल न्यूज़ :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बैतूल द्वारा अपने आदेश क्र/स्था/2023/10671 बैतूल दिनॉक 05.10.2023 द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी संजय दुबे, सहायक ग्रेड-2 कार्यालय जिला मलेरिया बैतूल को सीएमएचओ आफिस में नियम विरुद्ध अटैच किया गया था। आपको बता दे कि संजय दुबे, सहायक ग्रेड-2 के विरुद्ध कोविड-19 में फर्जी भर्ती किये जाने के मामले में बैतूल पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 346/2021 धारा – 420, 467, 468 471, 34 भादवि एवं 7,13, 1डी भ्रष्टचार अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया था।
जिसकी जाँच एवं अभ्यावेदन स्वीकृति संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें भोपाल में लंबित है। इसके चलते पूर्व में भी संजय दुबे, कई बार-बार अनियमितताओं एवं गंभीर विषयकतो के चलते निलंबित हो चुके है। एवं वर्तमान में श्री दुबे क उपर एक अपराधिक प्रकरण की जॉच लंबित है ऐसी स्थिति में सीएमएचओ बैतूल द्वारा जिले में पदभार ग्रहण करते से ही संजय दुबे, सहायक ग्रेड-2 को अपने ही आफिस में अटैच कर लेना भी एक जॉच का विषय है। संजय दुबे, सहायक ग्रेड-2 को सीएमएचओ बैतूल द्वारा प्रेषण शाखा एंव पीसीपीएनडीटी एक्ट शाखा का प्रभार सौंपा गया था जिसमें भी जिला प्रेषण अधिकारी बैतूल द्वारा स्वास्थ्य विभाग में प्रेषण प्रकरणों के ढेर सारे प्रकरण लंबित होने के चलते कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब मांगा गया है। संजय दुबे, सहायक ग्रेड-2 की ऐसी कार्यशैली , भ्रष्टचार एवं अनियमितता की षिकायतों के चलते क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें भोपाल को हस्तक्षेप करना पडा जिसके बाद क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें भोपाल संभाग ने अपने आदेश दिनॉक 20.03.2024 को तत्काल अटैचमेंट निरस्त कर संजय दुबे को वापिस जिला मलेरिया कार्यालय बैतूल में उपस्थिति देने हेतू आदेशित किया। तथा तत्काल सीएमएचओं बैतूल को संजय दुबे सहायक ग्रेड-2 के जिला मलेरिया कार्यालय में उपस्थिति की सूचना भोपाल ई-मेल के माध्यम से भेजने हेतू निर्देष जारी किया गया था।
किन्तु सीएमएचओ बैतूल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुये क्षेत्रीय संचालक भोपाल के आदेश जारी दिनॉक से आज दिनॉक तक निरंतर कार्य कराये जा रहे है। सीएमएचओ बैतूल द्वारा गंभीर अपराधिक प्रकरण में संलिप्त मुख्य आरोपी संजय दुबे के प्रति इतनी सहानुभूति आखिर क्यो दिखाई जा रही है। क्या संजय दुबे के बिना कार्यालय के कोई भी कार्य संपादित नही होंगे। क्या संजय दुबे सहायक ग्रेड-2 के सीएमएचओ आफिस में रहने पर उनके विरुद्ध दर्ज अपराधिक प्रकरण की जॉच में दस्तावेजो के हेर-फेर होने की संभावना नही होगी?
सूत्र बताते है कि ऐसी स्थिति में डॉ रविकांत उइके, सीएमएचओ बैतूल की संजय दुबे, सहायक ग्रेड-2 के प्रति संवेदनशीलता एवं दुबे द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचर में हिस्सेदारी साफ-साफ नजर आ रही है। यह भी एक जॉच का विषय है। डॉ रविकांत उइके, सीएमएचओ बैतूल से इस बारे में उनके दूरभाष पर संपर्क किया गया किन्तु डॉ उइके साहब द्वारा कॉल रिसीव नही किया गया स्वास्थ्य विभाग के मुखिया भी इस संबंध में अपना बयान देने से बच रहे है।
बैतूल में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने से 4 मवेशियों की मौत,साथ ही भारी फसलो का हुआ नुकसान