ईरान का इस्राइल पर हवाई हमला
इजराइली मिलिट्री बेस को नुकसान, जवाबी हमले में इजराइल का साथ नहीं देगा अमेरिका

इजराइली मिलिट्री बेस को नुकसान, जवाबी हमले में इजराइल का साथ नहीं देगा अमेरिका
तेहरान/तेल अवीव , एजेंसी। ईरान की सेना ने इजराइल पर करीब 200 मिसाइल से अटैक शुरू कर दिया है। इजराइली सेना ने शनिवार देर रात इस हमले की जानकारी दी। अमेरिकी सेना ने कुछ ड्रोन मार गिराए। वहीं, इजराइल के आयरन डोम ने ईरान की तरफ से दागी गईं मिसाइलों को रोका। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इजराइल के मिलिट्री बेस को नुकसान पहुंचा है। एक बच्ची भी घायल हुई है। इजराइली सेना ने कहा कि हमने ईरान में कुछ ड्रोन उड़ते देखे हैं, जिन्हें यहां पहुंचने में कुछ घंटों का वक्त लगेगा। इजराइली चैनल 12 ने बताया कि ईरान ने ड्रोन हमला शुरू कर दिया है। कुछ ड्रोन्स को सीरिया और जॉर्डन में मार गिराया गया है। दरअसल, 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजराइल पर अटैक करने की धमकी दी थी।
काउंटर अटैक में इजराइल का साथ नहीं देगा अमेरिका
ष्टहृहृ के मुताबिक, नेतन्याहू से फोन पर बात करते हुए बाइडेन ने कहा है कि अगर इजराइल ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई की तो अमेरिका इसमें उनका साथ नहीं देगा। एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन ने कहा है कि इजराइल ने अगर ईरान पर हमला किया तो अमेरिका इसका विरोध करेगा।
सभी ड्रोन्स और मिसाइलों को मार गिराया : बाइडन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक के बाद बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना ने ईरान की तरफ से भेजे गए लगभग सभी ड्रोन्स और मिसाइलों को मार गिराया है। उन्होंने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत में अमेरिका के पूरे समर्थन का भरोसा दिया।