जबलपुरमध्य प्रदेश
नशा ने ले ली युवक की जान : शराब पीकर सो रहा था, मस्तिष्क हो गया डेड
मेडिकल में तोड़ा दम
जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज के सुपर मार्केट में एक युवक ने अत्यधिक शराब का सेवन कर घर में आकर सो गया। लेकिन उसके बाद वह दिनभर नहीं उठा। परिजनों को संदेह हुआ तो तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे मेडिकल में भर्ती करवाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त रहने के कारण अचानक उसका मस्तिष्क डेड हो रहा था।
थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रशांत साहू 39 वर्ष निवासी सुपर मार्केट को नश्ेा व बेहोशी की हालत में परिजनों के द्वारा मेडिकल में भर्ती किया गया था। जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बहरहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतिजार कर रही है। अब रिपोर्ट आने के बाद भी पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।