नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ कथित बदसलूकी मामले में नया मोड़ आया है. स्वाति मालीवाल का गुरुवार को मेडिकल टेस्ट करवाया गया, जिसमें उनके चेहरे पर अंदरुनी चोट की बात सामने आई है. मेडिकल टेस्ट तकरीबन 3 घंटे तक चला. स्वाति मालीवाल का ङ्ग-क्रड्ड4 कराने के साथ ही सिटी स्कैन भी कराया गया है. जांच में ही उनके चेहरे पर चोट की बात सामने आई है. बता दें कि इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के क्क्र बिभव कुमार मुख्य आरोपी हैं. पुलिस उनकी तलाश की जा रही है.जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात में स्वाति मालीवाल का करीब तीन घंटे मेडिकल टेस्ट हुआ. इस दौरान राज्यसभा सदस्य का ङ्ग-क्रड्ड4 और सिटी स्कैन किया गया. मेडिकल रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन रूरुष्ट में स्वाति के चेहरे पर अंदरुनी चोट आई है. दूसरी तरफ, गुरुवार रात में ही दिल्ली पुलिस की एक टीम सीएम केजरीवाल के पीए बिभव के घर गई थी. बता दें कि स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में आरोपी बिभव कुमार को मुख्?यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप सांसद संजय सिंह के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर देखा गया था.केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के खिलाफ स्नढ्ढक्र रजिस्टर करने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. उत्तरी दिल्ली जिला पुलिस और क्राइम टीम स्वाति मालीवाल बदसलूकी केस की जांच में जुट गई है.
Yash Bharat
Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।
Related Articles
Leave a Reply