420 के आरोपी के घर में जबलपुर पुलिस की बेइज्जतिः गिरफ्तारी वारंट से बचने पुलिस आरक्षकों को बना दिया शराबी
अधारताल जयप्रकाश नगर का मामला


https://youtu.be/N6ShLyYbtskhttps://youtu.be/N6ShLyYbtsk
जबलपुर, यशभारत। 420 मामले में आरोपी के घर में अधारताल थाना में पदस्थ दो पुलिस आरक्षकों को जमकर बेइज्जति की गई। यहां तक आरक्षकों को शराबी तक बना डाला और एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। वीडियो की सच्चाई उस वक्त सामने आई जब अधारताल थाना के आरक्षकों ने भी एक वीडियो बनाया जिसमें आरोपी के भाई द्वारा वारंट तामीली नहीं किए जाने का विरोध किया गया। पूरा मामला अधारताल थाना के जयप्रकाश नगर का है।
अधारताल थाना में पदस्थ आरक्षक मधु पटेल ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ बीते दिनों जयप्रकाश नगर में रहने वाले 420 के आरोपी सचिन गुप्ता का वारंट लेकर उसके घर पहंुचा था। तभी उसका भाई उसके साथ अभद्रता करने लगा यहां तक कि शराबी बताकर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वीडियो को वायरल कर दिया। आरोपी सचिन गुप्ता के भाई को काफी देर तक प्यार से समझाया और वारंटी तामीली करने को कहा लेकिन उसने एक न सुनी और घर से निकल जाने को बोल दिया। काफी देर हंगामा करने के बाद उसके द्वारा बेबुनियाद और झूठा वीडियो बनाया गया जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।