दरोगा की नींद सरकारी हो गई,आर्यन पहुंच गया जेल : सिंचाई विभाग का सेवानिवृत्त कर्मी, दरोगा से लगाता रहा गुहार

जबलपुर यशभारत। सीधी जिले के चुरहट गांव में एक घटना ने सामाजिक सरोकार के बदलाव के लोगों को चिंतित कर दिया है । सरकारी नौकरी के दौरान सेवानिवृत्ति एक ऐसा पर्व मनाया जाता है कि तीसरी पारी शुरू की जाती है। गाजे-बाजे के साथ ही सेवानिवृत्त के बाद ही व्यक्ति को घर ले जाया जाता है परिवार में खुशी का माहौल रहता है। पुत्र आर्यन को क्या पता था कि पिता के सेवानिवृत्त जुलूस में डांस करने पर उसे जेल जाना पड़ेगा। दरअसल पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक दरोगा इस बात पर नाराज हो गए हैं कि उनकी नींद पर डीजे की आवाज ने खलल पैदा कर दी। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दरोगा जी किस तरह से अपनी पोस्ट का रौब दिखा रहे हैं। सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी गले में माला डाले हुए और दरोगा के सामने हाथ जोड़कर गलती की माफी मांग रहे हैं।
सबसे हैरान की बात तो यह है कि दरोगा ने इस मामले में धाराएं भी ऐसी लगाई है जिसके बाद सब हैरान है। हालांकि इस मामले में सीधी एसपी ने कहा कि प्रकरण की जांच हो रही है, इसके बाद कार्रवाई होगी।

दरोगा के क्वाटर के सामने से निकला जुलूस
बताया जा रहा है कि सिचंाई विभाग में कार्यरत गणपत पटेल का सेवानिवृत्त हुए जिसका एक जुलूस ऑफिस से घर तक निकाला गया लेकिन जुलूस घर तक पहंुचता कि उससे पहले पुलिस क्वाटर के सामने रोक लिया गया। पुलिस क्वाटर में दरोगा जी का निवास भी है इसलिए जब जुलूस का डीजे की आवाज उनके कानों तक पहंुची तो वह जाग गए और तिलमिलाकर सड़क पर आए औ जुलूस निकालने वालों की जमकर खैर खबर ली और सेवानिवृत्त पाने वाले पुत्र को बाल पकड़कर घसीटते हुए थाने ले गए।