महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विधायक इंदु तिवारी की पहल
जबलपुर में निशुल्क भंडारे की व्यवस्था

महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विधायक इंदु तिवारी की पहल,
जबलपुर में निशुल्क भंडारे की व्यवस्था
जबलपुर, यश भारत। महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पनागर के विधायक इंदु तिवारी ने ऋचा भंडारा का शुभारंभ किया है। यह भंडारा 26 फरवरी तक निरंतर संचालित रहेगा, जिसमें आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और राहगीरों को नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। भंडारे का संचालन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक किया जा रहा है। विधायक इंदु तिवारी ने बताया कि रात में अधिक देर तक संचालन से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ सकती है, इसलिए इसे सीमित समय तक ही चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा, हमारे कार्यकर्ताओं और सहयोगियों की मदद से हम यह सेवा निरंतर जारी रखेंगे और महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। भंडारे के दौरान कुछ यात्रियों ने शिकायत की कि आरटीओ द्वारा प्रवेश के लिए 500 रुपये की मांग की जा रही थी। इस पर विधायक इंदु तिवारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित चेक पॉइंट को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो। अगर कोई गलत कार्य करता है तो उसकी जिम्मेदारी पूरे विभाग पर नहीं डाली जानी चाहिए, इसलिए हमने तत्काल कार्रवाई की है।