देश

Indian Railways अब मिल सकता है 20 सेकेंड में रेलवे टिकट, रेलवे जारी करेगा सितंबर से नई सर्विस चालू 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

Indian Railways:- अब मिल सकता है 20 सेकेंड में रेलवे टिकट, रेलवे जारी करेगा सितंबर से नई सर्विस चालू सितंबर से अगर आप भोपाल में ऑनलाइन रेल टिकट बनवाएंगे तो आपका 100 सेकंड का समय बच सकता है। साथ ही अब तक डेढ़ से दो मिनट में बनने वाले ऑनलाइन रेल टिकट 20-22 सेकंड में बन जाएंगे। कई बार सर्वर डाउन होने, पैसा अटकने जैसी समस्याओं से यात्री परेशान होते हैं। 5जी तकनीक आधारित नेक्स्ट जेनरेशन टिकट सिस्टम लागू होते ही इन समस्याओं से भी निजात मिलेगी। साथ ही अब भोपाल में अभी रोज करीब 12 हजार रेल टिकट ऑनलाइन बनाए जाते हैं।

Indian Railways अब मिल सकता है 20 सेकेंड में रेलवे टिकट, रेलवे जारी करेगा सितंबर से नई सर्विस चालू 

download 5
Indian Railways अब मिल सकता है 20 सेकेंड में रेलवे टिकट, रेलवे जारी करेगा सितंबर से नई सर्विस चालू

रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार सभी तरह के ऑनलाइन टिकट से लेकर इन्क्वायरी सिस्टम तक अगस्त में पूरी तरह से अपडेट किया जाएगा। रेल मंडल प्रवक्ता सूबेदार सिंह का कहना है कि टिकटिंग की रफ्तार बढ़ते ही इसका फायदा यात्रियों को मिलेगा। रेलवे ने प्रारंभिक सेवाओं को अपग्रेड करने के लिए करीब 5 हजार करोड़ रुपए का बजट देखा गया है। उसी के तहत रेल मंत्रालय को अपनी तकनीकी सेवाएं देने वाले सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने अपग्रेडेशन का काम शुरू कर दिया है।

images 4
Indian Railways अब मिल सकता है 20 सेकेंड में रेलवे टिकट, रेलवे जारी करेगा सितंबर से नई सर्विस चालू

जानिए क्या क्या हुए है बदलाव

  • क्रिस का पूरा सिस्टम अब 5जी पर काम करेगा। अब तक कुछ स्थानों पर 4जी और 3जी पर काम कर रहा है।
  • लाइनों की संख्या 40 से बढ़ाकर 140 तक पहुंचा रहे।
  • ऑप्टिकल फाइबर सिस्टम में अब तक आए फॉल्ट को दूर कर अपग्रेेड करा रहे हैं।
  • सॉफ्टवेयर को 5जी और नेक्स्ट लेवल के लिए 6जी के स्तर पर अपडेट कर रहे हैं।
  • पेमेंट मोड सिस्टम में भी एकरूपता लाई जा रही है, ताकि यात्रियों का पैसा अटकने की दिक्कत न आए।
images 3
Indian Railways अब मिल सकता है 20 सेकेंड में रेलवे टिकट, रेलवे जारी करेगा सितंबर से नई सर्विस चालू

प्रति मिनट 4 लाख लोगों को मिलेगी ऑनलाइन जानकारी

वर्तमान में प्रति मिनट 40 हजार लोगों को रेलवे की ऑनलाइन इन्क्वायरी सिस्टम से ट्रेन शेड्यूल से लेकर अन्य जानकारियां मिल पाती हैं। अब यह संख्या प्रति मिनट 4 लाख तक पहुंचने वाली है। धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर 10 लाख तक किया जाएगा।

ये था पुराना सिस्टम 

वर्तमान में क्रिस जिस सिस्टम पर काम कर रहा है, वह 25 साल पुराना है। इस वजह से भी रेलवे को उसमें बदलाव करना पड़ रहा है। सिस्टम जैसे-जैसे पुराना होता जा रहा है, उससे संबंधित शिकायतें बढ़ी हैं। इसको देखते हुए यह अपग्रेडेशन वर्क किया जा रहा है।

यह भी पढ़े :- 

Check Shram Card Payment श्रमिक कार्ड का पैसा हुआ जारी चेक करे घर बैठे ही अपने मोबाइल से, यहां जानें पूरी प्रोसेस की डिटेल्स 

8th Pay Commission News 8वें वेतन आयोग को लेकर आया सरकार का बड़ा ऐलान, पता चल गई सरकार की प्लानिंग आइये जाने अगस्त का अपडेट 

PMKMY बुजुर्ग किसानों के लिए अब सरकार ने चालू की नई स्किम, जिससे हर महीने में मिलेगी रु3000  पेंशन जानिए क्या करना होगा काम 

जबलपुर जिला मुख्यालय के दफ्तर में छाया अंधेरा: फोन की रोशनी में काम करते नजर आए कलेक्ट्रेट के कर्मचारी-अधिकारी

Indian Railways अब मिल सकता है 20 सेकेंड में रेलवे टिकट, रेलवे जारी करेगा सितंबर से नई सर्विस चालू 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button