Indian Bank Special Facility इंडियन बैंक ग्राहकों के लिए खुशखबरी, खाताधारको को मिलेगा तगड़ा जाने क्या है सुविधा

Indian Bank Special Facility इंडियन बैंक ग्राहकों के लिए खुशखबरी, खाताधारको को मिलेगा तगड़ा जाने क्या है सुविधा इंडियन बैंक ने अपने यूजर्स के लिए एक बहुत ही शानदार योजना को लागु किया गया है जी हां और जिससे ग्राहकों को राहत देने के लिए एक नई सुविधा को शुरु किया है। जी हां आपको ये भी बता देते है की इस सुविधा में आईबी साथी नाम से पहले को ही शुरु किया गया है। और उससे इस पहल की शुरुआत इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक और CEO एस एल जैन ने की। जी हां और बैंक ने यह भी कहा कि है SAATHI की पहल सभी केंद्रों पर हर दिन कम से कम चार घंटे के लिए फिक्स ब्रांचों में अपनी सेवाएं को प्रदान करेगी। और जबकि बैंक अधिकारी बैंकिंग सर्विस का विस्तार करने के लिए ग्राहकों के उनके घर तक जाएंगे। आगे की डिटेल्स आप इस पोस्ट में देख सकते है।

क्या है इसका उद्देश्य
आपको इस स्किम को चलाये जाने का मुख्य उद्देश्य के बारे में बता देते है की बैंक ने यह भी कहा कि इंडियन बैंक की आईबी साथी योजना का उद्देश्य बिजनेस रूट के माध्यम से फाइनेंशियल क्षेत्र में यूजर्स के लिए एक एकीकृत परिस्थितिकी तंत्र को प्रदान करना है। और बैंक यूजर्स को बुनियादी और वैल्यू एडेड दोनों तरह की पेशकशों को शामिल करते हुए इस सेवाएं की आसानी से डिलीवरी के द्वारा बहुत ही बेहतर यूजर्स एक्सपीरियंस देना है।
बैंक रखेगा 5 हजार बैंकिंग संवाददाता
आपको इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की बैंक अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए और अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए इंडियन बैंक ने मार्च 2024 तक लगभग 5 हजार बैंकिग संवाददाताओं को तैनात करने की योजना भी बनाई है। और बैंक ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबित, बैंक के पास में अभी के टाइम में 10,750 बैंकिंग संवाददाता और 10 कॉर्पोरेट बिजनेस संवाददाता है। जी हां और बैंक को ऐसी सम्भावना है कि बैंकिंग करेस्पोडेंट की संख्या 15 हजार और कॉर्पोरेट बिजनेस करेस्पॉडेंट की संख्या 15 हजार से ज्यादा हो जाएगी।

जानें इंडियन बैंक के बारे में
आपको अब इस बैंक की डिटेल्स के लिए बता देते है की इंडिनयन बैंक 5 मार्च 1907 को शुरु हुआ था। और इस बैंक का IPO 2007 में आया था। जी हां और 2009 में यह इलाहबाद बैंक का इंडियन बैंक में मर्ज हो गई थी। और आपको ये भी बता देते है की 2022 में इंडियन बैंक अंंतराष्ट्रीय कामकाज 10 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। जी हां जबकि 2023 में ये आंकड़ा 10.95 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। और इस बैंक का कारोबार 11 लाख करोड़ रुपये को भी पार कर गया है।
यह भी पढ़े;-
Indian Bank Special Facility इंडियन बैंक ग्राहकों के लिए खुशखबरी, खाताधारको को मिलेगा तगड़ा जाने क्या है सुविधा