
रायसेन में मासूम से दुष्कर्म के आरोपी सलमान को जिंदा जलाने की मांग
पुलिस-पॉलिटिक्स पर भी उठा बड़ा सवाल
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में 6 साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी ने पूरा प्रदेश हिला दिया है। आरोपी सलमान अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, और यही वजह है कि जनता का गुस्सा उबाल पर है। सड़कों पर प्रदर्शन, नारे और मौत की मांग… रायसेन में वातावरण तनावपूर्ण है।
इस जघन्य अपराध के बाद अब किन्नर समाज भी सामने आ गया है। मंडीदीप और गौहरगंज में हुए जनआक्रोश प्रदर्शन में शामिल किन्नरों ने कहा – आरोपी को हमारे हवाले करो, उसे किन्नर बनाकर दुनिया के सामने लाएंगे ताकि वह समाज में सिर नहीं उठा सके। वहीं महिलाओं ने कहा है कि आरोपी को जिंदा जलाना ही उसकी असली सजा है।
धरना-प्रदर्शन के बाद भी सलमान की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोग और ज्यादा आक्रोशित हो रहे हैं। छह दिन गुजर चुके हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी नजर आ रही है। लोगों का कहना है कि अगर अपनापन और कानून का डर ख़त्म हो गया तो अपराधी खुलेआम घूमेंगे—और यह सबसे बड़ा खतरा है।
इधर, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भोपाल एम्स अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायल मासूम और परिजनों से मुलाकात की। डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली और परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि सिर्फ एसपी हटाने से कुछ नहीं होगा, अगर इससे क्राइम रुक सकते हैं तो पूरे प्रदेश के एसपी बदल दो। उन्होंने साफ कहा कि जिसने यह कृत्य किया है वह इंसान नहीं, राक्षस है, और उसे जल्द गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए।
यह मामला अब सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि समाज के धैर्य और व्यवस्था पर सवाल बन चुका है। सवाल यह है—आरोपी कब पकड़ा जाएगा, कब सजा मिलेगी, और क्या सिस्टम इतने बड़े ज़ख़्म पर मरहम लगा पाएगा







