जबलपुर में 10वीं 70.45 और 12वीं 73.91 प्रतिशत आया परिणाम, 12वीं में प्रदेश की प्रवीण्य सूची से जिला गायब

10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषितः जबलपुर के दो छात्रों ने प्रदेश की प्रवीण्य सूची में बनाई जगह
मॉडल स्कूल की छात्रा शैजाह फतिमा और मोहम्मद अशहद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) की 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को जारी कर दिए। 10वीं में प्रदेश की प्रवीण्य सूची में जबलपुर मॉडल स्कूल की छात्रा शैजाह फतिमा और स्प्रेंग डे स्कूल के छात्र मोहम्मद अशहद ने प्रवीण्य सूची में तीसरा और पांचवा स्थान प्राप्त किया है। सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया।
मालूम हो कि इस साल 9 लाख 53 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें से 76.22 प्रतिशत पास हुए। सीएम हाउस में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मोहन यादव ने कहा- असफल विद्यार्थी खुद को फेल न समझें, उनको परीक्षा का एक और मौका मिलेगा। जबलपुर में 10वीं कक्षा में करीब 24 हजार छात्र शामिल हुए थे।
दोबारा परीक्षा दे सकते हैं
माशिमं की अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज ने कहा, जो छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे 17 जून से दोबारा परीक्षा दे सकेंगे। यह व्यवस्था नई शिक्षा नीति के तहत की गई। इस तरह का प्रयोग करने वाला मध्यप्रदेश देश का तीसरा राज्य बन गया है।
जबलपुर में 10वीं 70.45 और 12वीं 73.91 प्रतिशत आया परिणाम
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जबलपुर में 70.45 प्रतिशत रेगुलर छात्र तो वहीं 12वीं में 73.91 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 13 जिले ऐसे जिनका परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत कम आया है।
10वीं में 7 जिले ऐसे जहां पर बोर्ड परीक्षा उपेक्षा अनुरूप बहुत कम है यहां 70 प्रतिशत से कम छात्र पास हुए हैं।

सीएम डॉ मोहन यादव ने सीएम हाउस से परीक्षा परिणाम घोषित किए
10 वी के रिजल्ट का 76.22 परसेंट रहा
12 वी का रिजल्ट का 74.48 परसेंट रहा
छात्राओं ने फिर बाजी मारी
प्रज्ञा जायसवाल सिंगरोली से 10 वी में मेरिट में आई टॉप पर ,500 में से 500 नंबर आए
सतना से प्रियल द्विवेदी ने 12 वी में टॉप किया, 492 नंबर आए
15 साल में पहली बार सबसे अच्छा आया 10 वी 12 वी का परीक्षा परिणाम
एक भी fir नहीं हुई परीक्षा के दौरान
सीएम डॉ मोहन यादव ने सभी छात्र छात्राओं को दी बधाई
बोर्ड परीक्षा में टूटा 15 साल का टूटा रिकॉर्ड
– लड़कियों ने फिर से मारी बाजी,
– सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल 10वीं और सतना की 12वीं में प्रियल टॉपर
– मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज एमपी बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है।
– इस साल बोर्ड परीक्षा में 15 सालों का रिकॉर्ड टूटा है। हर साल की तरह इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है।
– सिंगरौली की10वीं टॉपर प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में 500 अंक हासिल किए हैं। वह सिंगरौली की रहने वाली है।
– 12वीं में सबसे सतना की रहने वाली अधिक प्रियल ने 500 में से 492 नंबर हासिल किए।
– मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यदि परीक्षा में कोई असफल होता है तो उसको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। नई शिक्षा नीति के तहत आपको तुरंत ही दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
12वीं का कैटेगरी वाइज टॉपर लिस्ट
—————————————-
1. ह्यूमैनिटीज- अंकुर यादव
2. मैथ्य साइंस- प्रियल द्विवेदी
3. कॉमर्स- रिमझिम करोठिया
4. एग्रीकल्चर- हरि ओम साहू
5. बायोलॉजी- गार्गी अग्रवाल