WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुर

जबलपुर में बीच शहर में तेज रफ्तार हाईवा खंबा तोड़ते हुए सड़क पर पलटा

 

जबलपुर,यशभारत। शनिवार सुबह करीब 5 बजे तेज रफ्तार से भाग रहा हाईवा अनियंत्रित होकर कांचघर चौक के पास पलट गया जिसके बाद उसमें लोड मिट्टी पूरी सड़क पर फैल गई। आसपास के लोगों का कहना है कि हाईवा चालक वाहन को बहुत तेजी से चला रहा था जिससे वाहन नहीं संभला गया और फिर हाईवा कांचघर चौक के पास लगे खंबे को तोड़ते हुए पलट गया।
वाहन छोड़कर फरार हुआ चालक
शनिवार सुबह हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 5531 बीच सड़क पर पलटा लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवा को सड़क किनारे रखने का प्रयास किया और प्रकरण जांच में लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार वाहन चालक का पता नहीं है वह वाहन छोड़कर भाग निकला है।
बीच शहर में भी रफ्तार पर नहीं लगाम
दरअसल हाईवा पलटने की यह घटना बीच शहर में भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई है। वह तो गनीमत थी कि हादसा तड़के सुबह हुआ, वरना जानमाल की भी हानि हो सकती थी। अब ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि शहर के बीचोंबीच यमदूत बन रहे ऐसे वाहनों की रफ्तार पर कोई लगाम है या नहीं।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu