जबलपुर में बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर ग्राहक और कर्मचारी में हाथापाई
वीडियो भी सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

जबलपुर यश भारत। शहर के तैय्यब अली पेट्रोल पंप पर गुरुवार को बिना हेलमेट पेट्रोल देने को लेकर एक ग्राहक और पेट्रोल पंप कर्मचारी के बीच जमकर विवाद हुआ। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, एक युवक बिना हेलमेट पहने पेट्रोल भरवाने आया था। कलेक्टर दीपक सक्सेना के
आदेश के अनुसार, पेट्रोल पंप कर्मचारी ने उसे पेट्रोल देने से मना कर दिया। इसी बात पर युवक भड़क गया और कर्मचारी से अभद्रता करने लगा। देखते ही देखते दोनों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस घटना के कारण पेट्रोल पंप पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में, कुछ अन्य ग्राहकों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ।

प्रशासन की अनदेखी से बढ़ रही हैं घटनाएं
यह पहला मामला नहीं है जब बिना हेलमेट पेट्रोल देने को लेकर विवाद हुआ हो। कलेक्टर के आदेश के बावजूद शहर के कई पेट्रोल पंपों पर नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा इन पेट्रोल पंपों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी लापरवाही के कारण आए दिन ऐसे विवाद और हंगामे की स्थिति पैदा हो रही है।







