ग्राम पंचायत पडरी में उपसरपंच ने अपनी ही पंचायत के खिलाफ खोला मोर्चा
मुख्य कार्यपालन यंत्री ने दिये जांच के आदेश

जबलपुर यशभारत। प्रदेश की ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव, सरपंच और विभागीय अधिकारी की मिलीभगत से सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है। ऐसा ही एक मामला जबलपुर के पनागर तहसीली अंतर्गत ग्राम पंचायत पडरी में सामने आया है जहा सरोवर निर्माण के लिए 29 लाख रु एस्टीमेट बनाया जिसमे महज 6 लाख रु खर्च हुए उसमे भी सरोवर फूट गया। इस मामले को लेकर पंचायत की उपसरपंच ममता प्रजापति ने अपनी ही पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
ममता प्रजापति ने पंचायत सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्य कार्यपालन यंत्री को शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि पडरी में सरोवर निर्माण में 29 लाख रु एस्टीमेट बनाया जिसमे महज 6 लाख रु खर्च हुए उसमे भी सरोवर फूट गया।बाकी की राशि का बंदर बांट कर लिया गया। वही रोजगार सहायक के द्वारा रोजगार गारंटी में फर्जी हाजरी भरकर रुपये आहरित किये गए।वही मामले में मुख्य कार्यपालन यंत्री अभिषेक गहलोत ने शिकायत पर जाँच के लिए जिला स्तरीय टीम गठित करते हुए जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है।







