जबलपुरमध्य प्रदेश
चरगवां में बारिश में कच्चा मकान सुधार रहे युवक की करंट से मौत : अचानक आ गयी थी गुल हुई लाईट
जबलपुर, यशभारत। चरगवां थाना अंतर्गत एक युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गयी। दरअसल वर्षा में मकान गिरने का खतरा था, लिहाजा युवक मकान के खमरैल छज्जे पर पन्नी लगा रहा था, लेकिन अचानक लाइट आ गयी और युवक झुलस कर छज्जे से नीचे गिर गया। जिसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बलराम सिंग ने बताया कि उसका भाई अनिल 20 साल गांव का कच्चा मकान सुधार रहा था। जिस वक्त वह छज्जे में चढ़ा था लाइट गुल थी, लेकिन जैसे ही उसने छज्जे में पन्नी लगाना शुरु किया, लाइट आ गयी और वह करंट से झुलस गया। जिसकी मौत हो गयी।