पुलिस ओर नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा हटाये जा रहे है अवैध अतिक्रमण यातयात नियामों के प्रति किया जा रहा है जागरूक

पुलिस ओर नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा हटाये जा रहे है अवैध अतिक्रमण यातयात नियामों के प्रति किया जा रहा है जागरूक
जबलपुर यशभारत।पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय के आदेशनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जबलपुर श्रीमति सोनाली दुबे व उप पुलिस अधीक्षक यातायात जबलपुर बैजनाथ प्रजापति ,श्रीमति संगीता डामोर के निर्देशन में यातायात के सुगम संचालन एवं दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु यातायात पुलिस एवं एनएचएआई टीम द्वारा लगातार कार्यवाही संपादित की जा रही है। इसी के तहत
तैयबअली चौक से रसल चौक तक, कपूर क्रासिंग ,बड़ा फुहारा क्षेत्र में किये गये अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया एवं आम रोड पर खड़े वाहनों पर कार्यवाही की गई है।दुकानदारों के द्वारा आम रोड एवं पार्किंग स्थल तक जो सामग्री फैलाई जाकर लगाई गई थी, उन्हे अंदर करवाया गया। जिसमें लगातार माईक से एनाउंस किया जाकर लोगो को यातायात नियमो की जानकारी प्रदान की गई है एवं सभी दुकानदारों को समझाईश दी गई कि आम रोड पर अतिक्रमण कर अपना व्यवसाय न करें। सड़क हादसों मै कमी लाने कवायद
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु चिन्हित ब्लैक स्पॉट/दुर्घटनाजन्य स्थलों बरोंदा तिराहा, कुषनेर तिराहा, गोसलपुर तिराहा, गोसलपुर रेल्वे क्रासिंग, बरगी तिराहा, खजरी खिरिया बाईपास, कटंगी बाईपास का एनएचएआई की टीम के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया। दुर्घटना में कमी लाने हेतु उपरोक्त स्थलों पर गति अवरोधक ,रम्बल स्ट्रीट ,ब्लिंकर्स, लाईट आदि कार्य कराये जाने हेतु सुझाव दिये गये। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर 350 चालान किये जाकर कुल 133000/-षुल्क वसूल किया गया है। यातायात पुलिस द्वारा उपरोक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।