वोटरलिस्ट में नहीं है आपका नाम, तो हो जाइए तैयार, शुरु हो चुकी है नाम जोड़ने की प्रक्रिया

जबलपुर, यशभारत। करीब दो माह बाद देश में आम चुनाव होने जा रहे हैं। लोकतंत्र के इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए यदि आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो यह जान लीजिए कि वोटरलिस्ट में मतदाताओं का नाम जोड़ने की प्रक्रिया आज शनिवार से शुरु हो चुकी है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी मीशा सिंह की अध्यक्षता में हुई चुनाव कैलेंडर की बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण की गतिविधियां शुरु होने की जानकारी दी गई। बैठक में समस्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक करने की भी बात कही गई।
नाम जोड़ने और काटने के बाद होगा अंतिम प्रकाशन
बैठक के दौरान बताया गया कि प्रदेश के समस्त बीएलओ अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहेंगे। हर कार्यदिवस में मतदाताओं के नाम जोड़ने या हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इस संबंध में 13 और 20 जनवरी को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। 8 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश किया जाएगा।