WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुर

यदि आप परिवार के साथ नर्मदा जन्मोत्सव में नर्मदा दर्शन को जा रहे हैं तो पढ़ लें यह खबर,कैसा रहेगा रूट… और किस रास्ते से जाना होगा उचित???

जबलपुर यश भारत।नर्मदा जन्मोत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। ट्रैफिक प्लान में यातायात और पार्किंग व्यवस्था को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। जिससे श्रद्धालुओं को भीड़ का सामना न करना पड़े।गौरतलब है नर्मदा जन्मोत्सव को लेकर लाखों की संख्यामें श्रद्धालु गौरीघाट पहुंचेंगे। सुबह से ही श्रद्धालुओं कातांता गौरी घाट में लगेगा। हालांकि जिले के गौरीघाट,तिलवारा घाट लमहेता घाट सहित अन्य घाटों में पुलिसके जवान तैनात किए जाएंगे। वहीं होमगार्ड के जवान भीमौजूद रहेंगे। खास बात यह है कि सुरक्षा व्यवस्था कोसंभालने के लिए सादी वर्दी में भी ग्वारीघाट में पुलिस केजवान दिखाई देंगे।

एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे के मुताबिक इस तरह रहेगी यातायात व्यवस्था

• शहर की ओर से ग्वारीघाट जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन अवधपुरी मोड़ से होते दशहरा मैदान गेट नम्बर 02 से होकर दशहरा मैदान में पार्क होंगे।

• बिलहरी, तिलहरी भिटौली की ओर से आने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन गीताधाम के सामने के मैदान में पार्क होंगे।

• नर्मदा जंयती के दिन ग्वारीघाट वाहनों से आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वापसी के समय भटौली विर्सजन कुण्ड, कालीधाम तिराहा होते हुए तिलहरी रोड एवं मण्ड़ला वाइपास रोड (नर्मदा पुल) होकर ही जायें।

.नर्मदा जंयती के दिन मेट्रों बसें भीड़ को देखते हुए रेतनाका, बिगबाजार एवं ग्रेनेड़ चौक तक सवारियों को लेकर जा सकेंगी

• सभी प्रकार के आटो/आपे भीड़ को देखते हुए रेतनाका एवं बिग बाजार तक सवारियों को लेकर जा सकेगें।

.तिलहरी तिराहा एवं मंण्ड़ला वाईपास (नर्मदा पुल) की ओर से कालीधाम तिराहा, भटौली कुण्ड़ से होते हुये कोई भी माल वाहक वाहन, 407, बड़े ट्रक, बसें आदि ग्वारीघाट की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा।

• श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा की दृष्टि से रामलला मंदिर से जिलहरी मोड, झण्डा चौक से उमाघाट, जिलहरी मोड से उमाघाट, रेतनाका से खारीघाट तक।

• ग्वारीघाट मेला क्षेत्र के निवासियों से अपील की गई हैं कि अपने दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रोड पर खड़ा न करें।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu