बिज़नेस

Ideaforge IPO: ये शेयर पर 550 रुपये तक कमाने का शानदार ऑफर्स, आज खेले ये दांव जाने इसका IPO

Ideaforge IPO: ये शेयर में 550 रुपये तक कमाने का शानदार ऑफर्स आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर (Ideaforge Technology IPO) को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी दिन है। पहले यह पब्लिक इश्यू 29 जून 2023 को क्लोज होने वाला था लेकिन बकरीद पर स्टॉक मार्केट की छुट्टी में बदलाव की वजह से कंपनी के आईपीओ एक दिन के लिए और आगे बढ़ा दिया गया है। इस प्रकार ड्रोन बनाने वाली आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के आईपीओ पर दांव लगाने का आज आखिरी दिन है., आज है दांव लगाने का आखिरी दिन तो इसके बारे में एक बार अच्छी जानकारी निकल ले

Ideaforge IPO: ये शेयर पर 550 रुपये तक कमाने का शानदार ऑफर्स, आज खेले ये दांव जाने इसका IPO

ideaforge ipo gmp today crosses rs 550 mark its last day to subscribe 101386055
Ideaforge IPO: ये शेयर पर 550 रुपये तक कमाने का शानदार ऑफर्स, आज खेले ये दांव जाने इसका IPO

आईपीओ को मिला है जबरदस्त रिस्पांस जाने पूरी बात 

इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 638-672 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था। इस आईपीओ को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया है। इस इश्यू को आज सुबह तक 54 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था।  इस पब्लिक इश्यू को खुदरा निवेशकों के सेग्मेंट में 71.67 गुना ओवर सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ है। एनआईआई कैटेगरी में आईपीओ को 69.16 गुना सब्सक्राइब किया गया है। 

Ideaforge IPO: ये शेयर पर 550 रुपये तक कमाने का शानदार ऑफर्स, आज खेले ये दांव जाने इसका IPO

images 2023 07 02T154049.019

आज के आइडिया फोर्ज आईपीओ का जीएमपी जाने 

इस आईपीओ के जीएमपी (Ideaforge IPO GMP) में लगातार उछाल आ रहा है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर आज 550 रुपये के प्रीमियम के साथ उपलब्ध हैं। उनका कहना है कि दलाल स्ट्रीट और ग्लोबल मार्केट में जबरदस्त पॉजिटीव सेंटिमेंट की वजह से इस आईपीओ के जीएमपी में इतनी तेजी देखने को मिल रही है।  हालांकि, यहां बताते चलें कि जीएमपी केवल लिस्टिंग गेन या लॉस की ओर इशारा करता है। 

जानिए क्या है ब्रोकरेज की सलाह 

अधिकतर ब्रोकरेज फर्म ने इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। भारतीय ड्रोन इंडस्ट्री में कंपनी के वर्चस्व वाली स्थिति, आकर्षक वैल्यूशन एवं भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए अधिकतर एनालिस्ट्स एवं ब्रोकरेज ने इस आईपीओ पर दांव लगाने की सलाह दी है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button