ट्रक-मेट्रो बस में जबर्दस्त भिड़ंत, यात्रियों की मची चीख-पुकार
वाहनों के अंदर कुछ लोगों के दबे होने की भी खबर, भेड़ाघाट पुलिस को नहीं थी हादसे की जानकारी
भेड़ाघाट पुलिस को नहीं थी हादसे की जानकारी
कुछ लोगों की मौत और कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर आ रही सामने
सात वचन मैरिज गार्डन के पास सुबह भीषण सड़क हादसा
जबलपुर,यशभारत। भेड़ाघाट थानांतर्गत मंगलवार सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनिट पर अंधमूक बायपास के आगे सात वचन मैरिज गार्डन के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार ट्रक की यात्रियों से लोड मेट्रो बस से जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद यात्रियों की चीख-पुकार मच गई जिसके बाद कई यात्रियों ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। भीषण सड़क हादसे में कुछ लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है जबकि कई यात्री घायल होने की खबर है। घटना स्थल से वायरल हो रही तस्वीरें ये बयां कर रहीं हैं कि टक्कर कितनी जबर्दस्त थी। घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसे के बाद वाहनों में कुछ लोग मृत होकर दबे हुए हैं। जिन्हें जब पुलिस आएगी तो बाहर निकाला जाएगा।
टीआई को नहीं थी जानकारी
हैरानी की बात तो ये है कि जब हादसे के संबंध में भेड़ाघाट टीआई पूर्वा चौरसिया से पूछा गया तो उन्हें ये मालूम ही नहीं था कि हादसा कैसे और किसके बीच हुआ है। टीआई का कहना था कि उन्हें भी पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना आई है और अब पुलिस का स्टाफ मौके पर पहुंचाया जा रहा है।
०००००००००००
०००००००००००