जबलपुर
बरेला रोड पर भीषण हादसा , ट्रक व ट्राला आपस में भिड़े, दोनों वाहनों में लगी भीषण आग, पुलिस मौके पर मौजूद, विडियो देखने लिंक पर करें क्लिक

जबलपुर यश भारत।बरेला थाना अंतर्गत निर्माणधीन रिंग रोड के समीप ट्रक व ट्राला आपस में जमकर टकरा गए इसके बाद एक ट्रक पर भीषण आग लग गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेला की तरफ आने वाला ट्रक एक ट्राला से टकरा गया इसके उपरांत दोनों वाहनों में आग बराबर रूप से लगी हुई है दमकल वाहन मौके पर मौजूद है और पुलिस प्रशासन के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है घटना में कौन-कौन हताहत हुआ है अभी इस प्रकार की कोई जानकारी सामने नहीं आई है,परंतु इस दुर्घटना के बाद बरेला रोड पर बहुत बड़ा जाम लग गया है ।घटना से संबंधित वीडियो भी लगातार लोगों के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं (खबर अपडेट हो रही है)
Video Player
00:00
00:00