जबलपुरमध्य प्रदेश

*रेलवे के अमृतकाल मे लिखी स्टेशनों के विकास की ऐतिहासिक गाथा*

IMG 20230806 WA0022

 

पीएम मोदी ने किया कटनी के तीनों रेल स्टेशनों के पुनर्विकास का भव्य शुभारंभ*

 

*मुख्य स्टेशन में विधायक संजय पाठक, मुड़वारा में संदीप जायसवाल, साउथ स्टेशन में प्रणय पांडे के आतिथ्य में कार्यक्रम*

 

कटनी। भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने के की दिशा में पिछले 9 सालों में जो काम हुए वह कई देशों के पूरे रेल नेटवर्क जैसे हैं। जल्द ही भारत की सभी रेल लाइन इलेक्ट्रिक होंगे। अमृत स्टेशन देश के नागरिकों के लिए सुविधाजनक होने के साथ देश की विरासत को भी संवारने वाले बनेंगे। यह विचार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटनी सहित 508 रेल स्टेशन के पुनर्विकास का वर्चुअल शुभारंभ करते व्यक्त किये। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग हमारे हर विकास के कार्य का विरोध करते हैं। लेकिन हमने नकरात्मक राजनीति से ऊपर उठकर हम सकरात्मक राजनीति के साथ सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ करने जी जान से जुटे हैं। रेलवे रोजगार का जरिया बनी है। इसी तरह इंफ्रास्ट्रक्चर से लाखों युवाओं को जॉब मिली है। 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेंगे। यह बदलते भारत की तश्वीर है। आज इस कार्यक्रम में स्वतन्त्रा सेनानी भी हमें आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हैं। यह हमारे लिए आशीर्वाद के समान है।

IMG 20230806 WA0021

*हमारी सरकार ने बदली विकास की परिकल्पना: संजय पाठक*

मुख्य स्टेशन में पुनर्विकास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक संजय पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मे विकास की कल्पना को हम साकार होते देख रहे है। रेलवे स्टेशन इसका उदाहरण है जहां हर बड़े छोटे लोग पहुंचते हैं। जिन्हें सुविधाओं की दरकार रहती है। आज मध्यप्रदेश में रानी कमलापति स्टेशन दुनिया का सर्वश्रेष्ठ रेल स्टेशन है। यह हम सभी को गौरव देता है। ऐसे ही स्टेशन बनें जहां हर सुविधा मौजूद हो इसी कल्पना को साकार किया जाएगा कटनी के तीनों स्टेशन कुछ ही समय पश्चात यह सपना हम साकार होते देखेंगे। श्री पाठक ने इस कार्य के लिए कटनी के तीनों स्टेशन के चुने जाने और हमारे लोकप्रिय सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के अथक प्रयासों के लिए उनका आभार जताया। इसके पूर्व स्टेशन में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिससे विधायक श्री पाठक ने खूब सराहा।

IMG 20230806 WA0020

*हम सभी को रेलवे की उच्च स्तरीय सुविधा दी प्रधानमंत्री मोदी जी ने: प्रणय पांडे*

 

साउथ रेल स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते विधायक प्रणय पांडे ने कहा कि महज कुछ वर्षों में देश के अनेक रेलवे स्टेशनों में जो सुविधा हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और हमारे लोकप्रिय सांसद श्री वीडी शर्मा तथा केंद्र की भाजपा सरकार ने दी वह अनुकरणीय है। देश मे रेल सेवा ऐसी सुविधाजनक भी हो सकती है यह किसी ने सोचा भी नहीं था। आज यह सपना सच होते दिख रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना से स्टेशनों की कायाकल्प की नई राह खुलेगी।

 

*मुड़वारा सहित कटनी के सभी रेल स्टेशन विकास का बेहतरीन उदाहरण: सन्दीप जायसवाल*

 

मुड़वारा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक संदीप जायसवाल ने अमृत भारत स्टेशन विकास योजना से कटनी के तीनों स्टेशन में विश्वस्तरीय सुविधा तथा इसे सुंदर रूप में देखने का हमें सौभाग्य प्राप्त होगा। कटनी में बीते 9 साल में ही जिस तेज गति से स्टेशनो का कायाकल्प हुआ वह अद्वतीय उदाहरण है। उन्होंने कटनी में रेल सुविधाओं के लिए निरन्तर सक्रीय सांसद श्री वीडी शर्मा जी के प्रयासों पर आभार जताते उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री जायसवाल ने कहा कि आज मेन स्टेशन हो या फिर नव निर्मित साउथ और मुड़वारा जो सुविधाओं की जरूरत है वह स्टेशनों में मिल रही है इसे और अधिक प्रभावी बनाने में अमृत भारत स्टेशन योजना मील का पत्थर बनेगी। तीनों स्टेशनों में आयोजन के अवसर पर भाजपा जन स्थानीय जनप्रतिनिधियों आम जन के साथ रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही।

 

*सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने जताया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव का आभार*

 

*भाजपा नेताओं ने कहा: हमारे नेताओं के भागीरथी प्रयास से मिली कटनी के स्टेशनों के पुनर्विकास की सौगात*

 

आज कटनी के तीनों रेल स्टेशन मेन स्टेशन, साउथ तथा मुड़वारा के पुनर्विकास की आधारशिला प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा रखी गई। कटनी के तीनों रेल स्टेशन को देश के 508 रेल स्टेशन में पुनर्विकास के इस महत्वपूर्ण विकास में शामिल करने पर क्षेत्रीय सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया है। सांसद श्री वीडी शर्मा ने कहा कि लोकसभा खजुराहो के अंतर्गत कटनी के तीनों रेल स्टेशन का पूरे देश मे महत्व है यहां से चारों दिशाओं की ओर यात्रा की जाती है। यात्रियों को इस आधुनिक विकास से सुविधाओं का लाभ मिलेगा साथ ही इन स्टेशनों की भव्यता भी बढ़ेगी करीब 73 करोड़ की लागत से होने वाले इन कार्यों से जल्द ही कटनी के स्टेशन का पुनर्वाविकास शुरू होगा। सांसद श्री शर्मा ने इसके लिए रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव तथा रेल राज्यमंत्री गण श्री राव साहेब पाटिल दानवे, श्रीमती दर्शना जरदोश का भी आभार व्यक्त किया है, साथ ही आने वाले दिनों में कटनी में इसी तरह रेल सुविधाओं के इजाफे की अपेक्षा की है। आज संपन्न हुए कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टण्डन, विधायक गण श्री संजय सत्येंद्र पाठक, श्री सन्दीप जायसवाल श्री प्रणय पांडे केडीए अध्यक्ष श्री पीताम्बर सोनी, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव तथा हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री वीडी शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे नेताओं के भागीरथी प्रयास से कटनी को जो सौगात आज प्राप्त हुई है समूचे जिले की जनता की ओर से हम आभार व्यक्त करते हैं।

 

*कटनी-मुडवारा-साऊथ तीनों रेलवे स्टेशन का होगा पुर्नविकास*

 

पश्चिम मध्य रेल के 36 स्टेशनों का लगभग 1125 करोड़ से होगा पुनर्विकास देश भर के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प किया जाना है मध्य प्रदेश के 34 से अधिक रेलवे स्टेशन इस योजना में शामिल किए गए पश्चिम मध्य रेल के 36 रेलवे स्टेशनों का लगभग 1125 करोड रुपए से पुनर्विकास होगा पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल के 11 भोपाल मंडल के 11 एवं कोटा मंडल के 14 रेलवे स्टेशन शामिल किए गए। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों का पुनर्विकास एवं सुविधाओं में सर्कुलेटिंग एरिया का विकास एवं रेलवे स्टेशन भवन का सौंदर्यीकरण स्टेशन प्रवेश द्वार का विकास हाई लेवल प्लेटफार्म का प्रावधान प्लेटफार्म कवर ओवरसेट की सुविधा रेलवे स्टेशन भवन के अग्रभाग का सौंदर्यीकरण स्थानी कला एवं संस्कृति के अनुरूप स्टेशन की आंतरिक साज-सज्जा 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान बैठने की उत्तम व्यवस्था के साथ प्रतीक्षालय ओं का विकास स्टेशन बनेंगे दिव्यांग फ्रेंडली हर स्टेशन पर होगा दिव्यांग शौचालय एवं रैंप शौचालयों का उन्नयन साइन बोर्ड उन्नत फर्नीचर द्वितीय प्रवेश द्वार का उन्नयन कटनी स्टेशन में करीब ₹73 करोड की अनुमानित लागत से विकास कार्य किए जाएंगे इसके अलावा कटनी मुड़वारा स्टेशन को 22 करोड़ से विकसित किया जाएगा कटनी साउथ स्टेशन को 20.6 करोड़ से विकसित किया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button