हवाबाग कॉलेज के कर्मचारी की रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय में मौतः अचानक पसीना निकला और धड़ाम से गिर गया

जबलपुर, यशभारत। रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक कर्मचारी हवाबाग कॉलेज में कार्यरत था और किसी काम से आरडीयू पहंुचा था। बताया जा रहा है कि मृतक कर्मचारी को पसीना और वह धड़ाम से गिर गया। कर्मचारी के गिरते ही आरडीयू के अन्य कर्मचारी दौड़े और अधिकारियों को अवगत कराया।काफी देर तक कर्मचारी के हरकत नहीं करने पर डॉक्टर को बुलाया गया जांच उपरांत पता चला कि कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत होना पाया गया।
जानकारी के अनुसार रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कर्मचारी की मौत से मची सनसनी दरअसल हवाबाग कॉलेज से शासकीय फाइल लेकर कर्मचारी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय आया हुआ था। अचानक कि उसे गर्मी और बेचौनी लगी और कुछ ही देर में वह जमीन पर गिर पड़ा। विश्वविद्यालय के डॉक्टर द्वारा जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिए गया। कुलपति राजेश कुमार वर्मा ने कर्मचारी की मौत पर शोक व्यक्त किया।