गुरु निकला गुरु घंटाल, जेडीए स्कीम के तहत प्लाट दिलाने के नाम ठग लिए लाखों, मामला दर्ज
जबलपुर यश भारत। विजयनगर थाना अंतर्गत एक युवक द्वारा जेडीए स्कीम के तहत प्लांट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए एक युवक से ठग लिए जिसके बाद युवक द्वारा मामले में थाने की शरण ली गई है थाने में शिकायत के उपरांत पुलिस ने जांच करने के बाद इस ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। पीड़ित अभीषेक मार्को ने बताया कि माह दिसंबर 2022 में गुरुमूर्ति नामक व्यक्ति, जो कि संजय गांधी सर्वोदय नगर, रानीताल, जबलपुर में ही निवास करता है, उससे पीड़ित अभिषेक की मुलाकात SBI चौक विजयनगर में हुई , गुरु द्वारा अभिषेक को यह आश्वासन दिया गया कि वे जबलपुर विकास प्राधिकरण की योजना के अंतर्गत प्लाट दिलवाने में सहायता करेंगा। इसके लिए गुरु ने अभिषेक से रुपय 2,99,761 रुपए चेक द्वारा HDFC बैंक विजयनगर के खाते में जमा कराए। गुरुमूर्ति ने अभिषेक को बार-बार यह आश्वासन दिया कि 4 माह के भीतर प्लाट का आवंटन हो जाएगा। किन्तु 24 माह बीत जाने के बावजूद आज तक अभिषेक को न तो प्लाट मिला और न ही दिए गए धन की कोई वापसी की गई। जब गुरु से संपर्क करने का प्रयास किया, तो गुरुमूर्ति ने फोन उठाना बंद कर दिया और आश्वासन देने के अतिरिक्त कोई कार्यवाही नहीं की। बाद में अभिषेक को यह जानकारी प्राप्त हुई कि गुरुमूर्ति ने अभिषेक के साथ धोखाधड़ी की और अन्य लोगों को भी इसी प्रकार ठगा है जिसके बाद अभिषेक ने थाने में शिकायत की और पुलिस द्वारा शिकायत की जांच करने के बाद गुरु मूर्ति के खिलाफ मामला दर्ज की गई है