जबलपुर

जबलपुर स्टेशन में चैकिंग के दौरान जीआरपी को मिले लाखों के जेवरात

पकड़ा गया व्यक्ति नहीं पेश कर पाया जेवरातों के संबंध में कोई दस्तावेज

 

 

जबलपुर यशभारत। जीआरपी द्वारा रेलवे स्टेशन में चल रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें एक व्यक्ति के पास से लाखों के जेवरात जप्त किए गए।
जीआरपी ने बताया कि अपराधियों के विरूध्द चलाये जा रहे स्टेशन चैकिंग के दौरान कन्छेदी लाल राकेसिया उम्र 63 वर्ष निवासी गाडरवारा को जबलपुर स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से सोने के 5 टुकड़े ,सोने का लॉकेट सहित अन्य सोने के जेवरात जप्त किए गए हैं। ये सभी सोने के जेवरातों की कीमत करीब 8 लाख रुपए बताई जा रही है। जीआरपी की कार्रवाई के बाद रेल एसपी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर शिमाला प्रसाद के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल मोहम्मद इसरार मंसूरी, उप पुलिस अधीक्षक रेल लोकेश मार्को के मार्गदर्शन में की गई है।

रेल एसपी ने की पुरस्कृत करने की घोषणा
इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बलराम यादव, उप निरी. प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, प्रधान आर. सतेन्द्र सिंह, प्र.आर. दर्शन सिंह कौरव, आरक्षक रविकांत रजक, गोपाल सिंह, उमेश चौर, अंकुर का विशेष योगदान रहा पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के द्वारा अधिकारी, कर्मचारियों को नगद पुरस्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।
००००००००००००
०००००००००००००००

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App