जीआरपी ने आरोपी को दबोचा, कब्जे से 2 लाख 28 हजार के 18 मोबाइल जप्त
स्टेशन व ट्रेनों में मौका मिलते ही देता था चोरी की वारदात को अंजाम

जबलपुर यश भारत/ स्टेशन एवं रनिंग ट्रेनों में मौका मिलते ही यात्रियों के पिट्ठू बैग एवं मोबाइल पार करने वाले शातिर चोर को पकड़ने में गाडरवारा जीआरपी कोई एक बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमें शातिर चोर के कब्जे से 2 लाख 28 हजार के कीमती मोबाइल जप्त कर उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की गई उल्लेखनीय है कि रेल्वे स्टेशनों व ट्रेनों में बढते हुये अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा गठित टीम व उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर लोकेश मार्कों व आर.के.गौतम के मार्गदर्शन में थाना जीआरपी गाडरवारा द्वारा मुखिबर की सूचना पर अपराध क्रमांक 153/23 धारा 379 भादवि के मामले के आरोपी दीपक अहिरवार पिता कृष्णा अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी रामघाट मोहल्ला वार्ड नं. 10 दिलीप अहिरवार की किराना दुकान के सामने शाहगढ थाना शाहगढ जिला सागर को पकडा गया, तथा आरोपी के कब्जे से मामले का चोरी गया मोवाइल कीमती 9000 रूपये का जप्त किया गया । तथा आरोपी का जीआरपी थाना सागर, थाना महोबा, थाना विजावर में पूर्व संपत्ति संवंधी आपराधिक रिकार्ड होने के कारण से गिरफ्तार किया गया ।अपराध क्र. 153/23 धारा 379 भादवि के मामले में गिरफ्तार आरोपी दीपक अहिरवार पिता कृष्णा अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी रामघाट मोहल्ला वार्ड नं. 10 दिलीप अहिरवार की किराना दुकान के सामने शाहगढ थाना शाहगढ जिला सागर से कडाई से पूछताछ की गई, जिसने ट्रेनों में एवं स्टेशनों में कटनी से इटारसी के बीच 18 मोवाइल एवं पिट्ठू वैग कपडों सहित चोरी करना बताया, तथा मोवाइल रखने का एवं नये कपडे पहनने का शौकीन होना बताया, एवं चोरी किये हुये 18 नग मोवाइल एवं पिट्ठू वैग कपडों सहित टीडब्ल्यूआई आफिस के पीछे रेल्वे स्टेशन गाडरवारा में झाडियों में छिपाकर रखना बताया, तथा पैसे न होने की बजह से मोवाइल बैंचने की फिराक में घूमना बताया, आरोपी के बताये अनुसार आरोपी के कब्जे से 18 नग मोवाइल विभिन्न कंपनियों के जिसमें (टच स्क्रीन वाले विना सिम के ) एवं विभिन्न कंपनी के कीपेड वाले विना सिम के , कुल 18 नग मोवाइल कीमती 263000 रूपये एवं एक पिट्ठू वैग जिसमें पहनने के एवं नये कपडे कीमती 10000 रूपये कुल कीमती 273000 रूपये का मशरूका इस्तगासा क्रमांक 1/23 धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भादवि के मामले में जप्त किया गया है । आरोपी के कब्जे से दोनों प्रकरणों में कुल कीमती 282000 रूपये का मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है । आरोपी से थाना हाजा के अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी. पी. के. श्रीवास्तव, सउनि एल. पी. झारिया, सउनि एस. एस. परस्ते, विमलेश ठाकुर, राजकुमार कौरव, विजय शर्मा, आर.278 मिहीलाल जाटव, आर.134 राहुल टांडेकर की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को पुरूस्कृत करने हेतु निर्देशित किया गया है ।