जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

OFK खमरिया के फिलिंग-2में विस्फोट से छत उड़ी हूटर बजते ही मची अफरातफरी कोई जनहानि नहीं

https://youtu.be/nbT85ro5s0s
https://youtu.be/cKPXcovTjvYhttps://youtu.be/cKPXcovTjvY
जबलपुर यशभारत।आयुध निर्माणी खमरिया में उस समय अफरातफरी मच गई जब फिलिंग-2के967 बिल्डिंग में विस्फोटक सामग्री के मिक्सिंग के दौरान विस्फोट हो गया।जिससे बिल्डिंग की छत उड़ गई।सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हो पाई।घटना का हूटर बजते ही पूरी निर्माणी में हड़कंप मच गया।तमाम अधिकारी और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और थोड़े समय में ही आग पर काबू पा लिया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलिंग-2अनुभाग के बिल्डिंग नंबर967 में आटोमेटिक मशीन में विस्फोटक सामग्री के मिलाने का काम किया जा रहा था कि तभी उसमें जोरदार विस्फोट हो गया।जानकारों के अनुसार यह मेटल फायर था।इसमें फायर तभी होता है जब उसमें थोड़ी सी भी नमी रहती है।चूंकि वह आटोमेटिक प्लांट है अतः कर्मचारी प्रक्रिया शुरू करके बिल्डिंग से बाहर निकल गए थे।यदि वे अंदर होते तो दृश्य वीभत्स होता।सौभाग्य से सभी कर्मचारी सुरक्षित बच गये।लेकिन बिल्डिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त बताई जाती है।
इनका कहना है:-
फिलिंग-2के बिल्डिंग नंबर967 में सुबह11बजे फायर हुआ।फायर ब्रिगेड और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के कर्मचारियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया।फायर कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।
एन. डी तिवारी
पी आर ओ
आयुध निर्माणी खमरिया
जबलपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App