जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

महाकुंभ का भव्य शुभारंभ , 60 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई: 12 किमी चलकर संगम पहुंच रहे विदेशी भक्त बोले- जय श्रीराम

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, पीएम मोदी का खास संदेश
प्रयागराज, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज से पौष पूर्णिमा के साथ आज से 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ हो गया है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इसे लेकर शासन प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस महाकुंभ को खास बनाने के लिए हेलिकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जाएगी। प्रयागराज के महाकुंभ में आज सुबह 7.30 बजे तक 60 लाख लोगों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। यूपी सरकार ने इसकी जानकारी दी।
वाहनों को 12 किमी दूर रोका, 12 किमी एरिया में ही स्नान व्यवस्था
पौष पूर्णिमा के अवसर पर पहले दिन लगभग 1 करोड़ श्रद्धालु संगम स्नान करेंगे। श्रद्धालुओं को आज से 45 दिन का कल्पवास शुरू हो गया। श्रद्धालु संगम स्थान तक पहुंचने के लिए 12 किमी दूर तक पैदल चल रहे हैं। स्नान घाट श्रद्धालुओं से भरे हंै। संगम में हर घंटे में 2 लाख लोग स्नान कर रहे हैं। भक्तों की भारी भीड़ संगम के सभी रास्तों पर देखी जा रही है।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा 60 हजार जवान संभाल रहे हैं। इस दौरान पुलिसकर्मी लगातार स्पीकर श्रद्धालुओं को गाइड कर रहे हैं, जिससे भीड़ को आसानी से मैनेज किया जा सके। कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान चंपे-चंपे पर मौजूद हैं।
विदेशी भक्त कुंभ के हुए दीवाने
भीषण ठंड में विदेशी भक्त भी डुबकी लगा रहे हैं। ब्राजील के आए श्रद्धालु फ्रांसिस्को ने कहा- मैं योग का अभ्यास करता हूं। मोक्ष की खोज कर रहा हूं। भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है। जय श्रीराम। एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी महाकुंभ पहुंच चुकी हैं। उन्होंने निरंजनी अखाड़े में अनुष्ठान किया। वह कल्पवास भी करेंगी।महाकुंभ 144 साल में दुर्लभ खगोलीय संयोग में हो रहा है। महाकुंभ को लेकर गूगल ने भी खास फीचर शुरू किया। महाकुंभ टाइप करते ही पेज पर वर्चुअल फूलों की बारिश हो रही है।भीषण ठंड में विदेशी भक्त का महाकुंभ को लेकर जुनून देखते ही बन रहा है। एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल भी महाकुंभ पहुंची हैं। उन्होंने निरंजनी अखाड़े में अनुष्ठान कर कल्पवास की शुरुआत की।
ब्राजील की निक्की को कुंभ लग रहा पावरफुल
महाकुंभ 2025 में दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन से आई एक श्रद्धालु निक्की आई हैं। वह महाकुंभ के बारे में कहती हैं कि यह बहुत पावरफुल है। हम यहां गंगा नदी पर आकर बहुत भाग्यशाली हैं।
रूसी भक्त को लगा च्मेरा भारत महानज्
महाकुंभ में एक रूसी भक्त आई हैं। उन्होंने कहा कि च्मेरा भारत महानज्। भारत एक महान देश है। हम यहां पहली बार कुंभ मेले में आए हैं। यहां हम असली भारत देख सकते हैं। यहां असली शक्ति निहित है। इस पवित्र स्थान की वाइब को महसूस कर मेरे रोंगटे खड़े हो रहे हैं।
पीएम मोदी का भी आया खास संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय मूल्यों और संस्कृति को संजोने वाले करोड़ों लोगों के लिए यह बहुत खास दिन है। महाकुंभ 2025 प्रयागराज में शुरू हो रहा है, जो आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में अनगिनत लोगों को एक साथ लाएगा। महाकुंभ भारत की कालातीत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है और आस्था और सद्भाव का उत्सव मनाता है।
शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने महाकुंभ में आने वाले भक्तों को माला पहनाकर स्वागत किया। उनसे शहर और संगम क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। इससे पहले प्रयागराज नगर निगम की ओर से फायर ब्रिगेड चौराहे से स्वच्छता रैली निकाली गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button