14 साल से बिना लाइसेंस के चल रहा सरकारी ब्लड बैंक, अभी तक नहीं हुआ रिन्यू

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 14 साल से बिना लाइसेंस के सरकारी ब्लड बैंक चलता आ रहा। 9 जनवरी को CMHO को पत्र से खुलासा हुआ था। CMHO को लाइसेंस रिन्युअल से जुड़ी परेशानियों की जानकारी दी गई थी।
जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल मुरार का ब्लड बैंक पिछले 14 साल से बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा है। 2011 में इसका लाइसेंस खत्म हो गया था। लेकिन अब तक इसका नवीनीकरण नहीं किया गया। यह चौंकाने वाला खुलासा ब्लड बैंक प्रभारी अर्चना छारी के पत्र से हुआ है, जो उन्होंने 9 जनवरी को CMHO को लिखा था।
दरअसल, पत्र में ब्लड बैंक के लाइसेंस रिन्युअल में आ रही दिक्कतों की जानकारी दी गई है। साथ ही, मौजूदा स्टाफ को दूसरी जगह पदस्थ न करने का अनुरोध भी किया गया था। लेकिन इसके बाद भी लाइसेंस नवीनीकरण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।